नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Noida News: ये खबर खासतौर पर उन महिलाओं के लिए हैं जो फोन का इस्तेमाल करती हैं। क्योंकि आपके आस पास कुछ इस तरह के लोग घूम रहे हैं, जो आपके फोन नंबर का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं और आपको पता भी नहीं चलेगा।
दरअसल, इसी स्मार्टफोन की वजह से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में रहने वाली एक लड़की संकट में फंस गई। एक अजनबी ने युवती के फोन का इस्तेमाल बहुत ही गलत तरह से कर लिया।
घर आए हुए इलेक्ट्रीशियन ने किया ये काम
रिधन काउंटी में रहने वाली सरोज काल्पनिक नाम से थाना बिसरख की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। बताया कि वे सेक्टर 4 ग्रेटर नोएडा स्थित जीटीसी लाइट एंड इलेक्ट्रोनिक सेंट्रल प्लाजा में बल्ब और बिजली के अन्य चीजों को खरीदने के लिए गई थी। सामान खरीद लेने के बाद उसने दुकानदार को किसी इलेक्ट्रीशियन को घर भेजने के लिए बोला। दुकानदार ने किसी इलेक्ट्रीशियन से बात की और नंबर दे दिया। सरोज के अनुसार करीब 2 घंटे बाद आशीष नाम का इलेक्ट्रीशियन उसके घर आया।
यह भी पढ़ें: Noida के जेपी विश टाउन सोसायटी में हंगामा क्यों मचा है?
लेकिन उसने बहुत पैसे मांगे तो सरोज ने वापस लौटा दिया। आशीष के जाने के कुछ देर के बाद ही उसके फोन पर अननोन नंबर से कॉल आना शुरू हो गया। इस दौरान सरोज को पता चला कि आशीष के द्वारा उसका फोन नंबर किसी सोशल साइट में डाल दिया गया है। थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि लड़की की शिकायत पर इलेक्ट्रीशियन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।