Greater Noida West

Greater Noida West: अगले 20 दिनों तक जाम का झाम झेलने के लिए तैयार हो जाइए!

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West के लोगों को यहां मिलेगा 20 दिन जाम, जानिए क्या है कारण

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के लोगों को एक बार फिर से जाम का झाम सताएगा। अगले 20 दिनों तक जाम का सामना करना पड़ता। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के शाहबेरी मार्ग (Shahberi Road) के चौड़ीकरण और मरम्मत का काम 25 मार्च से शुरू होगा। करीब 3 किलोमीटर लंबी यह सड़क दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ी होनी है। 20 दिन में काम पूरा करने का टारगेट रखा गया है। इस दौरान वाहन बदले हुए रास्ते से चलेंगे।
ये भी पढे़ंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में फ़्लैट-प्लॉट लेने वालों की बल्ले-बल्ले

Pic Social Media

सड़क के चौड़ी हो जाने के बाद क्रॉसिंग रिपब्लिक (Crossing Republic) यानी गाजियाबाद जाना और भी आसान हो जाएगा। यहां लगने वाले जाम से कुछ हद तक राहत मिल जाएगी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इटेड़ा गोलचक्कर से शुरू होने वाले शाहबेरी मार्ग की चौड़ाई अभी 3 मीटर के आस पास है। एक लेन की सड़क होने के कारण से यहां आए दिन जान की समस्या देखने को मिलती है। नोएडा एयरपोर्ट शुरू हो जाने के बाद ट्रैफिक का दबाव और अधिक बढ़ जाएगा। इसको देखते हुए प्राधिकरण ने इस मार्ग के चौड़ी करने की योजना बनाई है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

प्राधिकरण अधिकारी के अनुसार सड़क के दोनों ओर डेढ़- डेढ़ मीटर चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। 2 लेन होने से आवागमन और भी आसान हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बढ़ती आबादी और ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए इस सड़क का चौड़ीकरण करना जरूरी हो गया था। शाहबेरी मार्ग (Shahberi Road) से हर दिन हजारों वाहन आते जाते हैं, जिससे अक्सर जाम की समस्या देखने को मिलती है। चौड़ीकरण और मरम्मत के बाद यह मार्ग अधिक सुगम और तेज गति से यातायात के लिए सक्षम होगा। बता दें कि यहां एलिवेटेड रोड का निर्माण प्रस्तावित है। केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CRRI) द्वारा इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) भी बनाया जा रहा है।

तेजी से होगा अंडरपास का काम

आपको बता दें कि शाहबेरी मार्ग के चौड़ीकरण और मरम्मत का काम पूरा होने के बाद चारमूर्ति गोलचक्कर (Charmurthy Roundabout) पर निर्माणाधीन अंडरपास के काम को और तेजी से पूरा किया जाएगा। यहां रूट डायवर्जन (Route Diversion) करने पर शाहबेरी मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग किया जाएगा, इसलिए चौड़ीकरण का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।

ये भी पढे़ंः Greater Noida West: घर से निकलने से पहले ये Traffic एडवाइजरी पढ़ लीजिए

इन रास्तों से पहुंचे गाजियाबाद

सड़क के चौड़ीकरण और मरम्मत के दौरान शाहबेरी मार्ग पर 25 मार्च से 20 दिन के लिए डायवर्जन रहेगा। ऐसे में समस्या से बचने के लिए इटेड़ा गोलचक्कर से शाहबेरी होते हुए गाजियाबाद की तरफ जाने वाले वाहन गौड़ चौक से तिगरी गोलचक्कर की तरफ 130 मीटर सड़क से होते हुए गंतव्य की तरफ जा सकेंगे। तिलपता से शाहबेरी होते हुए गाजियाबाद की तरफ जाने वाले वाहन एकमूर्ति गोलचक्कर से दाहिने मुड़कर रोजा चौका से छपरौला रेलवे फाटक से लाल कुआं होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं। वहीं एबीईएस, गाजियाबाद/एनएच-24 की तरफ से शाहबेरी होते हुए नोएडा/ग्रेटर नोएडा की ओर आने वाले वाहन शाहबेरी के रास्ते से न आकर एनएच-24/विजयनगर बाईपास मार्ग से 130 मीटर चौड़ी सड़क से तिगरी गोलचक्कर होते हुए गौड़ चौक से गंतव्य की तरफ जा सकते हैं।

एके सिंह, महाप्रबंधक परियोजना, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक शाहबेरी मार्ग के चौड़ीकरण और मरम्मत का काम 25 मार्च से शुरू हो जाएगा। यह काम 20 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। इससे आवागमन और भी आसान हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम की समस्या से निजात के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सड़कों के चौड़ीकरण के साथ अन्य कदम उठाए जा रहे हैं।”