Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के फ्लैट खरीदारों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि यूपी के ग्रेटर नोएडा में पजेशन (Possession) मांगने पर धमकी देने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सेक्टर-4 की एक सोसायटी में 54 लाख रुपये देने के बाद भी एक शख्स को फ्लैट पर कब्जा नहीं मिला। फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) ने जब बिल्डर से पजेशन मांगा तो उसने अपने बाउंसरों से पीड़ित को धमकी दिला दी। इस मामले में पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। अब कोर्ट के आदेश के बाद आस्था इन्फ्राटेक के डायरेक्टर, एजेंट समेत 7 लोगों के खिलाफ थाना बिसरख में केस दर्ज हुआ है।
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में अथॉरिटी का प्लॉट लेना का मौका..आवेदन की आखिरी तारीख जान लीजिए
आपको बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) स्थित इंदिरापुरम के राहुल भटनागर की पत्नी नीरजा भटनागर की तरफ से कोर्ट में आवेदन देने के बाद केस दर्ज हुआ है। जिसमें कहा गया है कि साल 2019 में उनकी मुलाकात अमन भारद्वाज से हुई थी। अमन ने खुद को आस्था इन्फ्राटेक (Aastha Infratech) का सेल्स एजेंट बताया था। अमन ने कहा कि वह ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-4 स्थित उनके प्रॉजेक्ट में निवेश करें। जो एक बेहतरीन प्रॉजेक्ट है।
54 लाख का फ्लैट की कीमत
इसके बाद पीड़ित ने इसी प्रॉजेक्ट में 1395 वर्ग फुट क्षेत्रफल का फ्लैट बुक करा लिया। फ्लैट की कुल कीमत 54 लाख रुपये दे दी गई है। लेकिन इसके बाद भी उन्हें पजेशन नहीं मिला। बाद में बिल्डर ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके आवंटित फ्लैट दूसरे को बेच दिया। इसका विरोध करने पर पीड़ित से अभद्रता की गई। जब ये लोग बिल्डर के दिल्ली स्थित कार्यालय जाकर मिले तो वहां बाउंसरों ने धमकाया।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: सुपरटेक और सनवर्ल्ड इन दो बिल्डरों को प्राधिकरण का झटका
इस मामले में पीड़ित की तरफ से निदेशक अरुण कुमार सिंह, सेल्स एजेंट सुरेंद्र, अमन भारद्वाज, आस्था इन्फ्राटेक, दीपक जैन, मुकेश कुमार, और अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।