Greater Noida West

Greater Noida West: Ace City में चित्रगुप्त पूजा की धूम

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ऐस सिटी सोसाइटी के मंदिर में चित्रगुप्त भक्तों ने बड़ी धूमधाम से भगवान चित्रगुप्त जी और कलम दवात की श्रद्धा पूर्वक पूजा-अर्चना की। इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन मंदिर के पुजारी पंडित राकेश द्वारा विधिवत रूप से सम्पन्न कराया गया।
ये भी पढ़ेः Supertech के 1000 परिवारों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

भगवान चित्रगुप्त और उनके वंशज दिवाली के दिन अपनी कलम के कार्य बंद कर, कलम को मंदिर में रख देते हैं। पूजा के 2 दिन बाद पुनः कलम की पूजा करने के बाद ही इसे पुनः उपयोग में लाया जाता है। पूजा की विशेषता यह है कि सादे कागज पर अपनी कलम से सभी पूजनीय भगवानों का नाम लिखकर ही यह पूजा पूर्ण होती है।

पूजा-अर्चना के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस धार्मिक आयोजन में सोसाइटी के दर्जनों लोग शामिल हुए, जिनमें मुख्य रूप से बद्री नारायण श्रीवास्तव, अंजू श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव, पीयूष, मुकेश, समीर, कुणाल और विवेक श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान चित्रगुप्त का प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के छोटी मिलक स्थित प्राचीन मनोकामना मंदिर में वर्ष 2023 में भगवान चित्रगुप्त का पांच दिवसीय कार्यक्रम और प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया था। इस वर्ष 2024 में चित्रांश परिवार द्वारा भगवान चित्रगुप्त की प्रथम मूर्ति स्थापना समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया, जिसमें भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

स्थापना दिवस की तैयारी चित्रांश परिवार द्वारा पिछले एक महीने से की जा रही थी। विग्रह स्थल को सजाने के साथ-साथ चित्रगुप्त की आरती और स्तुति को फ्लैक्स के माध्यम से वहाँ स्थापित किया गया। पूजा कार्य का संचालन अजय खरे और डॉ. राजीव वर्मा ने किया, जिसमें भगवान चित्रगुप्त की कथा का पाठ, हवन, आरती और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

भजन का जिम्मा डॉ. दीपक सिन्हा, मनोज श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव और मंदिर के व्यवस्थापक पवन ने संभाला, जिन्होंने मिलकर मंदिर का माहौल भक्तिमय बना दिया।

इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, चित्रांश फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव वर्मा के साथ नोएडा एक्सटेंशन की विभिन्न सोसायटियों से सैकड़ों भक्त परिवार सहित उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ेः Greater Noida West: ACE City में अलग ही खेल चल रहा है…

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में चित्रांश परिवार के अजय लाल श्रीवास्तव, कमलाकांत श्रीवास्तव, संजय मणि, राकेश श्रीवास्तव, पुनीत श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, नीता श्रीवास्तव, नलिनी श्रीवास्तव, विदिशा सिंह, चितरंजन सरन और टी पी श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि चित्रांश परिवार आगामी 3 नवंबर को कलम दवात पूजा को भी धूमधाम से मनाने की तैयारी में है।