Greater Noida West: Child missing from Supertech Ecovillage-1, what happened on Janmashtami day?

Greater Noida West: सुपरटेक इकोविलेज-1 का बच्चा गायब, जन्माष्टमी वाले दिन आखिर हुआ क्या था?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) से, जहां 21 साल का बच्चा पिछले एक महीने से लापता है। घर वाले ढूंढकर परेशान हैं। पुलिस की कई टीमें बच्चे की तलाश में जुटी है लेकिन अभी तक हाथ कुछ नहीं आया है। माता-पिता, बहन, दादी की तो नींद ही उड़ गई है।  

राघव दीक्षित

क्या है पूरा मामला ?

सुपरटेक इकोविलेज-1 के टावर नंबर B4/1306 में रहने वाले अजय दीक्षित के परिवार में बेटे समेत 5 लोग हैं। अजय दीक्षित ने ख़बरी मीडिया को बताया कि 15 अगस्त को वो, अपनी पत्नी और बिटिया के साथ घूमने के लिए उत्तराखंड के लैंसडाउन गए। बेटा राघव दीक्षित, दादी के साथ घर पर ही रूका था। इस बीच राघव के बचपन का दोस्त आदित्य पांडे जो कि सेक्टर 71 में रहता है उनके घर आया और राघव को साथ लेकर  निकल गया। बेटे राघव से जब शाम को पिता की बात हुई तो उसने पार्टी की बात कही। बेटा बड़ा हो गया है इसलिए पिता राघव ने उत्तराखंड से ही फोन पर उसे रजामंदी दे दी।

असली कहानी यहीं से शुरू होती है। 17 अगस्त को  अचानक से राघव का दोस्त आदित्य पांडे, राघव के फोन से ही उन्हें कॉल करता है और राघव के अचानक गुम होने की बात कहता है। ये सुनकर पूरा परिवार घबरा जाता है। आदित्य से जब राघव के पिता सवाल करते हैं कि राघव कहां है तो वो पार्टी करने के बाद कहीं निकल जाने की बात कहता है। राघव उस रात कहां गया, किसके साथ गया कुछ भी साफ नहीं हो पाया है और ना ही उसके दोस्त कुछ ठीक बता रहे हैं। 21 तारीख को राघव का दोस्त आदित्य राघव का फोन और बाइक घर देकर चला जाता है।

एक हफ्ते बीत गए लेकिन राघव का कुछ पता नहीं चला। थक हारकर उसके पिता ने बिसरख चौकी में बेटे की गुमशुदगी की खबर लिखवाई। तारीख थी 23 अगस्त।

FIR लिखते ही पुलिस की कई टीमों ने एक साथ राघव की तलाश शुरू की। पुलिस के मुताबिक राघव के दोस्तों जिसमें आदित्य पांडे भी शामिल था उससे भी लगातार पूछताछ की गई लेकिन कोई सटीक जवाब नहीं मिला। फिलहाल पुलिस की इस मामले पर पूरी नजर है। पुलिस के मुताबिक एक हफ्ते बाद FIR दर्ज करवाने से उन्हें  सीसीटीवी खंगालने में भी दिक्कत आ रही है। दिन रात एक साथ कई टीमें इस पर काम कर रही है। पुलिस को भरोसा है कि जल्द ही राघव का पता लगा लिया जाएगा। राघव के पिता ने नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से बेटे को जल्द तलाशने की गुहार लगाई है।