Greater Noida West

Greater Noida West: गौर मॉल के पास कैंटर ने 2 लोगों की जान ली

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West में हुआ बड़ा हादसा, 2 लोगों की चली गई जान

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट (Greater Noida West) में सर्विस रोड़ के किनारे आराम करना लोगों को बहुत ज्यादा भारी पड़ गया। रोड़ के किनारे आराम कर रहे लोगों के लिए एक कैंटर (Canter) मौत बनकर कुचल गया। इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक व्‍यक्ति को गंभीर चोट आई है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने घायल को इलाज के लिए पास के ही एक अस्‍पताल (Hospital ) में भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसको दिल्‍ली के सफदरजंग अस्‍पताल रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस (Police) ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी चालक हादसे के बाद मौके से भाग निकला। पुलिस आरोपी कैंटर चालक की तलाश कर रही है। पूरा मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।
ये भी पढ़ेंः UP: रजिस्ट्री कराने वाले 40 हजार फ्लैट खरीदारों को प्राधिकरण का बड़ा तोहफा

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए पूरा मामला

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत स्थित गौर मॉल (Gaur Mall) के पास चार मर्ति की तरफ आने वाली सर्विस रोड़ पर देर रात करीब 11:30 बजे एक हाईड्रा और एक रिकवरी वैन चालक सड़क के किनारे चारपाई पर सो रहे थे। ईटेडा गोलचक्‍कर की तरफ से आने वाली सर्विस रोड़ पर एक अनियंत्रित कैंटर ने उनको टक्‍कर मारी। इस हादसे में पूरन सिंह (30) निवासी मैनपुर और विनोद (22) निवासी बदायूं और श्‍याम सिंह निवासी हाथरस गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी कैंटर चालक हादसे के तुरंत बाद मौके का फायदा उठाकर गायब हो गया।

ये भी पढ़ेंः Noida के नजदीक बनने जा रहे हैं 20 हजार फ्लैट..इन सेक्टर्स में घर बसाने का मौका

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराने पहुंची। पूरन सिंह और विनोद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने श्‍याम सिंह को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्‍सकों ने दिल्‍ली के सफदरजंग अस्‍पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस घटनास्‍थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से आरोपी कैंटर चालक की तलाश कर रही है।