Greater Noida West News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सूट-बूट पहनकर कर आया फिर कर लाखों का खेल दिया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कई मैरिज हॉल में एक गिरोह सक्रिय हुआ हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चौगानपुर स्थित गोल्डन ड्रीम बैंक्वेट (Golden Dream Banquet) में शादी समारोह के दौरान 10 से 11 साल के बच्चे ने बैग चोरी (Theft) की घटना सामने आई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida प्राधिकरण में हड़कंप..दहशत में क्यों हैं अधिकारी?
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कई मैरिज हॉल (Marriage Hall) में एक गिरोह सक्रिय हुआ हैं। ऐसे गिरोह में कुछ बच्चों को वैवाहिक समारोह के बीच खड़ा कर देते हैं और मौका पाकर यह लोग समझ से पैसों से भरा बैग या फिर गहनों से भरा बैग चोरी कर लेते हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चौहान पर स्थित गोल्डन ड्रीम मैरिज हॉल (Golden Dream Marriage Hall) में हो रही शादी में दुल्हन की मां के पास 12 लाख रुपए से भरा बैग था जिसको वहां शादी में बच्चों से चोरी करने वाले गिरोह के एक बच्चे ने चुरा लिया। फिलहाल चोरी करने वाले बच्चे की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
प्राधिकरण से कोई अनुमति नहीं होती
इस घटना के मामले में छानबीन की तो पता लगा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शहरी क्षेत्र के साथ लगने वाले गांव की आबादी की जमीनों के आसपास ऐसे कई बैंक्वेट हॉल अवैध (Banquet Hall Illegal) तौर पर बना दिए गए हैं इनको प्राधिकरण से कोई अनुमति नहीं होती है।
प्राधिकरण (Authority) द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बने इन बैंक्वेट हॉल के प्रति कोई पॉलिसी ना होने के कारण पुलिस प्रशासन भी इन पर ध्यान नहीं देता है। यहां पर बने बैंक्वेट हॉल में काम करने वाले लोगों के कोई पुलिस वेरिफिकेशन नहीं होते हैं। इसके साथ इन बैंक्वेट्स में फायर सेफ्टी के नॉर्म्स को लेकर भी पुलिस की ओर से प्रमाण पत्र की चेकिंग नहीं की जाती है।
बीते दिनों सेक्टर-51 स्थित एक बैंक्वेट हॉल (Banquet Hall) में भयंकर आग लग गई थी। जिसमें उस दिन कोई कार्यक्रम ना होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई थी। लेकिन जांच के बाद ही सामने आया था कि बैंक्वेट हॉल में आग पकड़ने वाले सामान का प्रयोग सजावट के लिए बहुत आयात में किया गया था। ऐसे में प्राधिकरण के साथ पुलिस प्रशासन पर भी अक्सर प्रश्न उठते रहते हैं।
बैंक्वेट हॉल में लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई प्रावधान क्यों नहीं होता
ऐसे में यह भी जानकारी नहीं हो पाती है कि वहां कितने लोग स्थाई तौर पर काम करते हैं। और कितने लोग अस्थाई तौर पर काम करते हैं। लोगों का कहना है कि अस्थाई मजदूर (Laborer) के बीच घुसकर ही ऐसे गिरोह काम करते हैं। ऐसे में बैंक्विट हॉल (Banquet Hall) संचालकों पर लोगो और उनके समान की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न खड़ा हो जाता है कि शादी के लिए 10 से 15 लाख रुपए तक लेने वाले इन बैंक्वेट हॉल में लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई प्रावधान क्यों नहीं होता है।