उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बन रही सड़को को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। ग्रेनो वेस्ट (Greno West) में बन रही टूटी सड़कों में मानकों का ध्यान बिलकुल भी नहीं दिया जा रहा है। सड़क बनाने में प्रयोग हो रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है। आस-पास के लोगों ने सड़क निर्माण में की जा रही लापरवाही की शिकायत अथॉरिटी (Authority) के उच्च अफसरों से की है। साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि अथॉरिटी के अफसर भी सड़क बनाने में प्रयोग हो रही सामग्री की जांच नहीं कर रहे हैं।
ये भी पढे़ंः Noida: पुलिस कमिश्नर ने कई चौकी इंचार्ज पर गिराई गाज़
ये भी पढ़ेंः ज़मीन के अंदर ताजमहल..वीडियो देख हैरान रह जाएंग
स्थानीय निवासियों के मुताबिक हाल ही में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ला रेजीडेंसिया से निराला एस्टेट सोसाइटी के बीच सड़क का निर्माण किया गया है। सड़क को बने अभी तीन से चार दिन ही हुए हैं और यह फिर से उखड़नी शुरू हो गई है। यही हाल डीपीएस वर्ल्ड स्कूल के पास सर्विस रोड का है। वहां भी सड़क को बनाने में मानकों को पूरा नहीं किया गया है। निवासियों ने आरोप लगाया है कि लंबे समय बाद ग्रेनो वेस्ट की सड़कों को बनाया जा रहा है, लेकिन उसमें भी मानकों को पूरा नहीं किया जा रहा है। ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं।
एक ओर जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) दीवाली के पहले-पहले सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान शुरू किए हैं वहीं दूसरी ओर सड़के के निर्माण में ऐसे लापरवाही बहुत कुछ बयां करती है। यूपी के सबसे हाईटेक शहर में ऐसी लापरवाही बिलकुल भी ठीक नहीं।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi