Greater Noida West

Greater Noida West: छात्रा की किडनैपिंग की कोशिश

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West में कक्षा 6 में पढ़ने वाली छात्रा को किडनैप करने का मामला सामने आया है।

Greater Noida West: बिसरख कोतवाली क्षेत्र के रोजा जलालपुर (Roza Jalalpur) गांव में कक्षा 6 में पढ़ने वाली छात्रा (Student) को किडनैप करने का प्रयास किया गया। शोर मचाने के साथ ही छात्रा ने किडनैपर की बाइक (Bike) से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। छात्रा के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जमा होता देख किडनैपर मौके से फरार हो गया। बाइक से गिरने से बच्ची के हाथ, पेट पर गंभीर चोट आई है। बच्ची को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग पर खतरनाक जानवर का अटैक

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें ग्रेनो वेस्ट के रोजा जलालपुर गांव (Roza Jalalpur Village) में मेहताव परिवार के साथ रहते हैं। उनकी 14 वर्षीय बेटी दीक्षा जलालपुर से सटे रोजा गांव स्थित जनता इंटर कॉलेज में कक्षा 6 की छात्रा है। मेहताब ने बताया कि स्कूल में बेटी की अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही है। स्कूल घर से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे में शुक्रवार को उनकी बेटी परीक्षा देने के लिए दोपहर 11:55 मिनट पर घर से निकली थी। गांव के बाहर एक व्यक्ति बाइक पर खड़ा था। उसने उसे स्कूल छोड़ने की बात कही और बाइक पर बैठा था।

आरोप है कि स्कूल (School) आ जाने के बाद में आरोपी ने बाइक नहीं रोकी, उल्टा स्पीड बढ़ा दी। इससे वह घबरा गई। स्कूल से पांच सौ मीटर दूर पर पहुंच जाने के बाद किशोरी ने शोर मचा दिया, उसके बाद भी आरोपी ने अपनी ने बाइक की स्पीड कम नहीं की। इसके बाद किशोरी ने समझदारी दिखाई और चिल्लाते हुए बाइक से कूद गई। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घटना स्थल की तरफ दौड़े। लोगों को अपनी तरफ आते देख बदमाश मौके से फरार हो गया। सूचना पर पीड़ित परिवार वालों के साथ ही स्कूल स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ेः Metro के यात्रियों के लिए बड़ी और जरूरी ख़बर

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

परिजनों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन से उनके पास फोन आया। बच्ची के बाइक से गिरने के कारण काफी चोट आई थी। पीड़ित छात्रा के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। घटना पास में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी (Shakti Mohan Awasthi) ने बताया कि सूचना पर पुलिस फौरन पहुंची थी। छात्रा के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे देख रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार करेंगे।