Greater Noida West: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम्स सोसाइटी (Fusion Homes Society) के बेसमेंट में बीती रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में वहां खड़े कई वाहन जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
दरअसल, पूरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida) के बिसरख थाना क्षेत्र का है। यहां फ्यूजन होम्स सोसाइटी की बेसमेंट में बीती रात अचानक आग लग गई। इस दौरान बेसमेंट में कई गाड़ियां आग की अपेट में आ गई। बेसमेंट में आग लगने की खबर सुनते ही सोसाइटी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। नोएडा के सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि उन्हें ट्विटर के माध्यम से आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद फायर यूनिट तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि, दमकल टीम के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida-नोएडा सावधान! पानी की भयंकर क़िल्लत होने वाली है!
घटनास्थल पर मौजूद गार्ड ने बताया कि सोसाइटी के कुछ बच्चे पटाखे और रॉकेट जला रहे थे, जो शापट में गिर गया। जिसकी वजह से बेसमेंट में आग लग गई। बताया जा रहा है इस आगजनी में तीन बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गईं।जबकि तीन कारों के टायर जल गए। सीएफओ ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। साथ ही सोसाइटी में भी शांति व्यवस्था कायम है।