कस्टम ऑफिसर के सुसाइड की वजह आपके रोंगटे खड़े कर देगी, नोएडा एक्सटेंशन से सनसनीखेज़ खबर

दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी अजनारा ले गार्डन(Ajnara Le Garden) सोसायटी की 25वीं मंजिल से कूदकर एक कस्टम ऑफिसर ने सुसाइड कर ली। खबरों के मुताबिक कस्टम ऑफिसर दोपहर करीब 1 बजे 25वीं मंजिल पहुंचे और वहीं से छलांग लगाकर सुसाइड कर ली। हैरानी की बात ये कि कस्टम ऑफिसर ने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा।

बड़ा सवाल ये कि क्या कोई कस्टम ऑफिसर को धमका रहा था? क्योंकि कस्टम ऑफिसर ना तो डिप्रेशन के शिकार थे और ना ही उन्हें कोई बीमारी थी। सवाल ये भी कि क्या ऑफिसर किसी स्कैंडल के शिकार हो गए थे? हालांकि ये जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बिसरख पुलिस के मुताबिक 35 साल के शीश प्रधान पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। एक महीने पहले ही वो इस सोसायटी में शिफ्ट हुए थे। पुलिस कई एंगल से मामले की पड़ताल में जुट गई है। वहीं पीड़ित परिवार में मातम छाया हुआ है।

खबरीमीडिया कोDONATEकरें

READ: Ajnara-le-Garden-Custom officer suicide-khabrimedia-Latest Greater Noida News