ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तमाम अलग-अलग सोसायटी से लोगों के लिफ्ट में फंसने की ख़बरें लगातार सामने आ रही है। ताजा मामला ग्रेट नोएडा वेस्ट की सोसायटी महागुन मंत्रा(Mahagun Mantra) का है। जहां देर शाम दो बच्चियां लिफ्ट में फंस गईं। जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चियां करीब आठ मिनट तक लिफ्ट में फंसी रहीं।
ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा के पैरेंट्स कृप्या ध्यान दीजिए…
क्या है पूरा मामला ?
सोसाइटी की विधि टावर में रहने वाली मंजुला गिल की दो बेटियां 11 वर्षीय निर्मी व सात वर्षीय नीरिका समीप के रिद्धि टावर में ट्यूशन पढ़ने गई थी। शाम करीब पांच बजे दोनों बच्चियां ट्यूशन पढ़ने के बाद लिफ्ट से वापस अपने फ्लैट लौट रही थी। अचानक बिजली आपूर्ति बाधित होने से लिफ्ट बीच में ही अटक गई। दोनों बच्चियों ने अलार्म व लिफ्ट में लगे इंटरकाम से मदद मांगने की कोशिश की, लेकिन न तो अलार्म सिस्टम बजा और न ही इंटरकाम ने काम किया। दोनों बच्चियां चीखती रहीं। सूचना बिल्डर प्रबंधन को दी गई।
ये भी पढ़ें: PITBULL अटैक: 8 साल की मासूम को 8 जगह काटा
डीजल जेनरेटर संचालन संचालन में करीब सात से आठ मिनट का समय लग गया। डीजल जेनरेटर संचालन के बाद दोनों बच्चियां लिफ्ट से बाहर निकल सकीं।
निवासियों का भड़का गुस्सा
घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में फ्लैट पर कब्जा मिले दो साल भी पूरे नहीं हुए हैं कि लिफ्ट में लोगों के फंसने की 12 से अधिक घटनाएं घट चुकी हैं।