कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
अगर आप भी ग्रेटर नोएडा-नोएडा में रहते हैं और कल दफ्तर के लिए दिल्ली की तरफ निकलना है तो ये ख़बर आपके लिए है। दिल्ली में होने वाले G-20 समिट के लिए ट्रैफिक रूट में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा शहर के स्कूल,मॉल और सरकारी दफ्तरों को भी 8,9 और 10 सितंबर तक बंद करने का फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़ें: INDIA Vs PAK: 50 लाख रुपए में बिक रही टिकट!
लेकिन इस दौरान केवल स्थानीय निवासी,इमरजेंसी यातायात और हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन जाने वालों को ही जाने की इजाज़त दी गई है। वही शहर के अंदर भारी वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida: घर खरीदारों को बंपर छूट दे रही है अथॉरिटी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की जो 7 सितंबर रात 12 बजे से 10 सितंबर की रात 12 बजे तक लागू रहेगी
इन रूटों पर जाने से बचें
रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग) के अंदर के पूरे इलाके को 8 सितंबर 5 बजे से 10 सितंबर को 11 बजकर 59 मिनट तक रेगुलेटेड एरिया माना जाएगा। इस रूट पर केवल इमरजेंसी सेवाओं और स्थानीय लोगों को जाने की इजाज़त है।
विकास मार्ग (नोएडा लिंक रोड-पुस्ता रोड तक), बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (राजघाट से गुरु नानक चौक तक), चमन लाल मार्ग (गुरु नानक चौक से तुर्कमान गेट तक), आसफ अली रोड (तुर्कमान गेट से बीएसजेड मार्ग तक), महाराजा रणजीत सिंह मार्ग (बाराखंभा-टॉल्स्टॉय क्रॉसिंग से चमन लाल मार्ग पर गुरु नानक चौक तक), महात्मा गांधी मार्ग (दिल्ली से) -मेरठ एक्सप्रेसवे टी-प्वाइंट से कश्मीरी गेट), आईपी फ्लाईओवर, शांति वन चौक, हनुमान सेतु, आईएसबीटी कश्मीरी गेट और सलीमगढ़ बाईपास को नियंत्रित क्षेत्र- II में रखा गया है।
वही इस दौरान निवासियों और अधिकृत वाहनों को नई दिल्ली जिले के भीतर आने-जाने की अनुमति होगी. नई दिल्ली जिले में होटलों, अस्पतालों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के लिए हाउसकीपिंग, खानपान, अपशिष्ट प्रबंधन आदि से जुड़े वाहनों को सत्यापन के बाद अनुमति दी जाएगी. स्थानीय निवासियों, अधिकृत वाहनों और आवश्यक सेवा प्रदाताओं को अपनी पहचान साबित करने के लिए दस्तावेज़ ले जाने होंगे.
10 सितंबर को 5 बजे से एक बजे बजे तक नियंत्रित क्षेत्र-II में निम्नलिखित स्थानों पर यातायात प्रभावित रहेगा.
अजमेरी गेट की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी (एसपीएम) रोड की ओर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन.
गीता कॉलोनी की ओर से शांति वन चौक.
विकास मार्ग की ओर से ITO.
जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) मार्ग की ओर से राजघाट चौक.