Greater Noida

Greater Noida से दिल्ली..इन सड़कों पर जाने से बचें!

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

ग्रेटर नोएडा से दिल्ली इस सड़कों से आने-जाने वालों के लिए जरूरी खबर है।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली इन सड़कों (Roads) से आने-जाने वालों के लिए जरूरी खबर है। दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) ने बुधवार को 2023 में सड़क हादसों (Road Accidents) से संबंधित एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में पहली बार 10 खतरनाक सड़कों को चिह्नित किया गया है। जिसमें साल 2023 में 1432 लोगों की सड़क हादसों में मौत हुई। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida-नोएडा..अगले 5 दिनों तक इन रास्तों पर ना जाएं!

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जारी रिपोर्ट के मुताबिक खतरनाक सड़कों (Dangerous Roads) में एनएच-58 (दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे), रोड नंबर-56, कंझावला रोड, एनएच-24, पटेल रोड, पंखा रोड, विकास मार्ग, बवाना रोड, नरेला रोड, रिंग रोड शामिल हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि 2023 में 1432 लोगों की सड़क हादसों में मौत हुई, जिसमें सबसे अधिक 43 राहगीर हैं।

सड़क हादसों में मरने वालों में दूसरे नंबर पर 2 पहिया चालक हैं, जिनकी संख्या 38 प्रतिशत है। विशेष आयुक्त (ट्रैफिक) अजय चौधरी ने रिपोर्ट साझा करते हुए कहा, सड़क हादसों में बीते एक दशक में 20 प्रतिशत की कमी आई है। वाहनों की तेज गति को लेकर 30 लाख से अधिक को नोटिस जारी किए गए हैं। आंकड़े बताते हैं कि सड़कें चौड़ी हुई हैं। वाहनों की गति बढ़ी है, लेकिन राहगीरों की जान का खतरा बढ़ा है।

Pic Social Media

साल 2023 में 455 राहगीरों को 4 पहिया चालकों ने जबकि 924 राहगीरों को अज्ञात वाहनों ने टक्कर मारी। कोविड के बाद सख्ती का असर है कि 2022 में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 2,255 लोगों का चालान हुआ था, वहीं 2023 में बढ़कर 15,972 हो गया। चालान की संख्या 2023 में 6.39 लाख तक पहुंच गई जो कि 2022 में 4.38 लाख ही थी।

ब्लैक स्पॉट्स भी बताए

आईएसबीटी कश्मीरी गेट, मुबरका चौक, लिबासपुर बस स्टैंड, कश्मीरी गेट चौक, बुराड़ी चौक, ब्रिटानिया चौक, भलस्वा चौक, वरीजरपुर डिपो, मोरी गेट, गांधी विहार बस स्टैंड।

ये भी पढ़ेः Diwali से पहले Noida Authority ने किसानों को दिया बड़ा तोहफ़ा

बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) में घायल होने वाले साइकिल चालकों का प्रतिशत पिछले 15 सालों में धीरे-धीरे कम हुआ है। यह साल 2007 में 5.05 प्रतिशत से साल 2023 में 2.06 प्रतिशत हो गया है। वहीं सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों की संख्या साल 2022 में 1,264 से घटकर 2023 में 1,257 हो गई है। पुलिस ने कहा, इस कमी का श्रेय एनफोर्समेंट एफर्ट में वृद्धि को दिया जा सकता है, जिसमें प्रिकॉशन की संख्या 4,38,052 से बढ़कर 6,39,097 हो गई है।