Greater Noida

Greater Noida: सस्ते फ्लैट-प्लॉट ख़रीदने वाले पहले ये ख़बर पढ़ लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida में सस्ते में फ्लैट खरीदने वाले हो जाएं सावधान

Greater Noida News: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) में सस्ता फ्लैट और प्लॉट (Plot) खरीदने का सोच रहे हैं तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में सस्ते में फ्लैट खरीदना आपको काफी महंगा पड़ सकता है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के अधिसूचित एरिया में स्थित तुस्याना गांव में प्लॉटिंग (Plotting) कर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की शिकायत पर कोतवाली इकोटेक तीन पुलिस ने 18 कॉलोनाइजरो के खिलाफ एफआईआर (FIR) भी दर्ज कर ली है। ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने लोगों से अपील की है कि ऐसे कॉलोनाइजरों के झांसे में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई को न बर्बाद करें। प्राधिकरण के अनुसूचित एरिया (Scheduled Area) में अपना पैसा लगाने से पहले प्राधिकरण से उस संपत्ति के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा: क्रिसमस से न्यू ईयर तक गाड़ी वाले ये खबर पढ़ लें

Why are Greater Noida Authority officials in fear?
Pic Social Media

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की ओर से अवैध कालोनियां बसाने वालों को कई बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन इसके बाद भी कॉलोनाइजरों (Colonizers) द्वारा लगातार अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। इसको लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने कई बार मौके पर जाकर अवैध निर्माण को रुकवाया भी था। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अब इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण के परियोजना विभाग के वर्क सर्कल तीन की तरफ से ईकोटेक 3 कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई। इसके अनुसार तुस्याना गांव के खसरा नंबर 517, 964, 967, 975, 981, 984, 985, 992 और 1007 की जमीन पर कॉलोनी बसाई जा रही थी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

प्रेरणा सिंह, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कहा कि अधिसूचित एरिया में किसी को भी बिना अनुमति के निर्माण करने की छूट नहीं है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के मास्टर प्लान में इन जमीनों पर प्राधिकरण की योजनाएं प्रस्तावित हैं और अवैध निर्माण से उन प्रस्तावित परियोजनाओं पर असर पड़ रहा है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: अच्छी ख़बर..ग्रेटर नोएडा में यहां-यहां बनेंगे EV चार्जिंग स्टेशन

थाना ईकोटेक 3 में परियोजना विभाग की ओर से सत्यवीर, शहादत अली, धनी उर्फ धनीराम, गोविंद शर्मा, सुनील बंसल, हरिश्चंद्र अरोड़ा, शहादत खान, मोनू खान, निज़ाकत अली, मोहब्बत, दयाराम शर्मा, कृष्णा शर्मा, शिवराम शर्मा, अमित कुमार, अंकित राजू, धूम सिंह (फरमान सैफी) और नवेद आलम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई।