ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज 1(Supertech Ecovillage-1) से आ रही है। जहां बैचलर किराएदार, मकान मालिकों के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं। और इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं ब्रोकर..जो बिना पुख्ता जानकारी के बैचलर किराएदारों को फ्लैट किराए पर दिलवा दे रहे हैं। और उसके बाद बैचलर्स पार्टी, तेज आवाज़ में गाना-बजाना, देर रात तक गाली गलौच..पड़ोसियों को झेलनी होती है।
ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई ऐसे केस आ चुके हैं जब किराएदार की वजह से मकान मालिक को शर्मिंदगी उठानी पड़ी हो। हैरानी की बात ये कि सुपरटेक इकोविलेज 1 की तरफ से बैचलर किराएदारों को फ्लैट रेंट पर देने की सख्त मनाही है उसके बावजूद ज्यादा टावरों में बैचलर किराएदार भरे पड़े हैं। ना मकान मालिक फ्लैट देखने आते हैं और ना ही अपने किराएदारों से बात करते हैं। उन्हें तो बस किराए से मतलब है। और नतीजा बैचलर किराएदार उसका गलत फ़ायदा उठाते हैं।
सोसायटी में बैचलर किराएदारों को बैन करने को लेकर कई बार मीटिंग भी हो चुकी है। लेकिन सब बेकार।
अभी कुछ दिनों पहले ही सोसायटी के टावर में रहने वाले युवक ने लिफ्ट में ताबड़तोड़ मुक्के बरसाए थे जिसके बाद लिफ्ट ने काम करना बंद कर दिया था।
ऐसे में सोसायटी के निवासियों की मांग है कि सोसायटी में बैचलर की किराएदारों की एंट्री बंद हो ताकि फ्लैट मालिक सुकुन की ज़िंदगी जी सके।