Greater Noida: ग्रेटर नोडा वेस्ट में घर खरीददार सालों से अपनी रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे हैं।
Greater Noida: ग्रेटर नोडा वेस्ट में घर खरीददार (Home Buyers) सालों से अपनी रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बिल्डर, अथॉरिटी और सीएम तक अपनी बात पहुंचाई, लेकिन अब तक उनकी रजिस्ट्री (Registry) पूरी नहीं हो पाई है। घर खरीदारों का आरोप है कि अथॉरिटी, बिल्डरों (Builders) से अपना बकाया वसूलने में नाकाम रही है, जिसके कारण उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अब, इन घर खरीददारों ने 15 दिसंबर को रजिस्ट्री की मांग को लेकर एक रैली (Rally) निकालने का फैसला लिया है। पढ़िए पूरा मामला…
ये भी पढ़ेः Yamuna Authority: यमुना प्राधिकरण ने फिर निकाली प्लॉट स्कीम
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में लोगों को बड़े सपने दिखाए गए थे, लेकिन आज भी उनके सपने अधूरे हैं। लाखों लोगों ने अपने जीवनभर की कमाई लगाकर अपने सपनों के घर का सपना संजोया, जो अब तक पूरा नहीं हो सका है। कुछ लोगों ने 2010 में अपने घर की बुकिंग की थी, लेकिन अब तक उन्हें उनका घर नहीं मिला। वहीं, कई अन्य लोग वर्षों बाद भी रजिस्ट्री होने का इंतजार कर रहे हैं।
पिछले कई वर्षों से घर खरीदारों (Home Buyers) की संस्था नेफोवा के साथ मिलकर स्थानीय लोग हर रविवार को चौराहों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन और बिल्डरों की मिलीभगत के कारण आज तक रजिस्ट्री पूरी नहीं हो पाई है। घर खरीदारों का कहना है कि उनकी मेहनत की कमाई और सपना आज भी अधूरा है, और कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
सरकार (Government) की ओर से बिल्डरों को बार-बार समय दिया जाता है कि वह अपना बकाया चुकाएं। जब तक बिल्डर बकाया नहीं चुकाते हैं, तब तक ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी रजिस्ट्री करने को तैयार नहीं है। अथॉरिटी, बिल्डरों से अपना बकाया नहीं वसूल पा रही है और इसका खामियाजा घर खरीदारों को भुगतना पड़ रहा है। जिन लोगों को 2014-15 से 2018-19 में भी घर मिल चुके हैं, उनकी भी अब तक रजिस्ट्री नहीं हुई है।
सीएम तक पहुंचाई मांग
स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे कई बार अथॉरिटी (Authority) के अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक अपनी मांगें पहुंचा चुके हैं, लेकिन आज भी रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। घर खरीदारों का आरोप है कि जबकि वे बिल्डरों से अपना पूरा पैसा चुका चुके हैं, इसके बावजूद अथॉरिटी ने बिल्डरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और घर खरीदारों को ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: पैरामाउंट इमोशंस से दिल को झकझोर देने वाली ख़बर
अब होगी रैली
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर खरीदार (Home Buyer) बार-बार धरना प्रदर्शन करके थक चुके हैं। बिल्डरों और अथॉरिटी की ओर से पिछले 8-10 वर्षों में उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं, पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। अब, घर खरीदारों की संस्था नेफोवा के नेतृत्व में आगामी 15 दिसंबर को एक विशाल कार-बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नोएडा स्टेडियम तक जाएगी और सुबह 10 बजे शुरू होगी। नेफोवा ने सभी घर खरीदारों से इसमें भाग लेने का आह्वान किया है।
इस रैली के कारण 15 दिसंबर को रविवार के दिन चार मूर्ति चौक (Char Murti Chowk) से नोएडा स्टेडियम तक के मार्ग पर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है। रैली के चलते सुबह 10 बजे से 1 बजे तक इस रूट से यात्रा करने वालों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, जो लोग रैली का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें इस समय के दौरान इस रूट पर जाने से बचें।