उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर से पुलिसकर्मियों की वसूली का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) के दरोगा और हेड कांस्टेबल के रिश्वत का लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) अधिकारी ने जांच की और दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में जांच करके रिपोर्ट देने का आदेश एसीपी ग्रेटर नोएडा (ACP Greater Noida) को दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः ओला-ऊबर बाइक से दिल्ली जाने वालों के लिए गुड न्यूज़
ये भी पढ़ेंः Passport बनवाने जा रहे हैं..पूरा नियम-क़ानून पढ़ लीजिए
ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 (Ecotec-3) थाना क्षेत्र में स्थित कच्ची सड़क पर खड़े होकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी रिश्वत ले रहे थे। इसके लिए पुलिसकर्मियों ने जूस का ठेला लगाने वाले को ठेका दे दिया था। वह रिश्वत का पैसा जूस वाले के पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर करवा देते थे। इसके बदले में जूस वाले को हर दिन 200-400 रुपये दे देते थे। इस मामले में शनिवार की सुबह एक गाड़ी चालक को कच्ची सड़क पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी के टीआई और कांस्टेबल ने रोक लिया था।
पीड़ित को कागज में कमी बताते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने 2000 रुपये के चालान काटने की धमकी दी। इसके अलावा चालान से बचने के लिए 500 की रिश्वत मांगी। ट्रैफिक पुलिस के टीआई ने कहा था कि रिश्वत की रकम सड़क पार चौधरी केशराम पेट्रोल पंप के सामने खड़े जूस की ठेली लगाने वाले के पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर दे। जब पीड़ित ने जूस वाले के पेटीएम अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किया तो उसका वीडियो बना लिया। जिससे यह पूरे मामले का खुलासा हो सका।