Greater Noida

Greater Noida: गलगोटिया के छात्रों की सुरक्षा खतरे में! जानिये क्यों?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida: गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्रों की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही, पढ़िए पूरी खबर

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी से जुड़ी बड़ी और चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि गलगोटिया यूनिवर्सिटी (Galgotias University) के छात्रों की सुरक्षा के साथ बड़ी लापरवाही की जा रही है। गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी आने के लिए ज्यातार ऑटो (Auto) का ही इस्तेमाल करते हैं। गलगोटिया यूनिवर्सिटी (Galgotias University) के पास अवैध ऑटो स्टैंड (Auto Stand) से बिना नंबर प्लेट वाले ऑटो चल रहे हैं। बिना नंबर प्लेट वाले ऑटो से सुरक्षा को लेकर खतरा काफी ज्यादा रहता है। यह स्थिति पुलिस चौकी (Police Station) पास में होने के बाद भी बनी हुई है।

Pic Social media

ये भी पढे़ंः IGI AirPort: दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने वाले ये एडवाइजरी पढ़ लीजिए

आपको बता दें कि गलगोटिया यूनिवर्सिटी (Galgotias University) और नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (Noida International University) में हजारों छात्र पढ़ते हैं। इनमें से ज्यादातर छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी आने-जाने के लिए ऑटो का प्रयोग करते हैं। वहीं कुछ छात्र निजी बसों का उपयोग करते हैं।

ये भी पढ़ेंः Traffic Challan: नोएडा से दिल्ली जाने वाले सावधान, दिल्ली पुलिस धड़ाधड़ काट रही है चालान

गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास बने अवैध ऑटो स्टैंड से 100 से ज्यादा ऑटो संचालित होते हैं। इनमें से कई ऑटो बिना नंबर प्लेट के चल रहे हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की मिलीभगत से यह अवैध ऑटो लंबे समय से चल रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर बिना नंबर प्लेट वाले ऑटो चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।