Greater नोएडा: आम्रपाली की इस सोसायटी में बवाल..बच्चे-बुजुर्ग सभी परेशान

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की आम्रपाली की एक सोसायटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी (Amrapali Leisure Park Society) में सुबह पानी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। सोसाइटी के लोग मेंटेनेंस विभाग (Maintenance Department) के ऑफिस पर खूब हंगामा किए हैं। पानी को लेकर लगभग छह घंटे से अधिक लोगों ने हंगामा किया। सोसाइटी में पानी न आने के कारण सोसाइटी में रहने वाले लोग अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) के विरोध में खड़े हो गए। पानी न आने से बच्चे स्कूल नहीं जा पाए। वहीं, ऑफिस जाने वाले लोगों की भी काफी परेशानी हुई।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा..15 साल से फ़्लैट के इंतज़ार में 2.7 लाख खरीदार..इमोशनल कर देगी स्टोरी

Pic Social Media

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की लेजर पार्क सोसाइटी (Leisure Park Society) में लगभग 700 परिवार रहते हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार रात से ही सोसाइटी में पानी की किल्लत होनी शुरू हो गई। सोसाइटी के रहने वाले अविनाश कुमार ने कहा कि इसकी जानकारी मेंटेनेंस विभाग की टीम को भी दी गई। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और न ही पानी का स्टॉक करने की कोशिश की गई। इसके कारण सुबह—सुबह सोसाइटी के रहने वाले लोगों के लिए समस्या खड़ी हो गई। उन्होंने बताया कि पानी न होने की वजह से लोग बाथरुम नहीं जा सके। बच्चों के स्कूल और लोग ऑफिक नहीं जा पाए।

अविनाश ने आगे कहा कि मंगलवार रात लगभग 8 बजे से पानी की समस्या होने पर पंप को चालू कराया गया था। लेकिन टैंक में पानी भरने की कोशिश नहीं की गई। उसके बाद देर रात 12 बजे से पानी का टैंक भरने के लिए कहा गया, उसके बाद भी लापरवाही की गई। जिसके कारण से सोसाइटी में पानी की किल्लत हुई। हाल ही में सोसाइटी में एओए का गठन हुआ है। एओए लोगों की समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहे है।

ये भी पढ़ेंः Noida की सोसाइटी में अचानक भिड़ गये 2 गुट..वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

Pic Social media

अविनाश के मुताबिक एओए (AoA) का हाल ही में गठन हुआ है। उन्होंने बताया कि वह अपनी जीत की ख़ुशी में इतने मस्त है कि लोगों की समस्या सुन नहीं रहे हैं। उन्होंने बताया कि 12 से अधिक घंटे का टाइम बीत जाने के बाद भी एओए के सदस्य पानी की समस्या की सुध नहीं ले रहे है। मार्च के महीने में जहां क्लोज़िंग का प्रेशर होता है कि वहीं लोग ऑफ़िस नहीं जा पा रहे हैं। सुबह से सैकड़ों लोग मेंटेनेंस ऑफ़िस का घेराव करके बैठे हैं लेकिन AOA का कोई भी मेंबर उनकी सुध लेने तक नहीं आया है।