Delhi News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पश्चिमी दिल्ली (Delhi) में नारायणा फ्लाईओवर (Narayana Flyover) पर चल रहा मरम्मत का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। यहां तीनों जॉइंट की मरम्मत कर उन्हें वापस से जोड़ दिया गया है। लोक निर्माण विभाग (PWD) की तरफ से यह काम शनिवार रात तक खत्म कर लिया गया है, लेकिन इस जॉइंट को सूखने में तीन से चार दिन का समय लगेगा। इसके बाद 22 या 23 मई से फ्लाईओवर को ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West के लोगों को जाम से राहत दिलाने की पहल
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) के मुताबिक, नारायणा फ्लाईओवर पर तीन जॉइंट की मरम्मत का काम 2 मई से शुरू किया गया था। इसके चलते दिल्ली कैंट से मायापुरी जाने की दिशा में फ्लाईओवर को 20 दिन के लिए बंद कर दिया गया था। इसके बंद होने से रिंग रोड पर हर दिन मायापुरी से लेकर बरार स्कवॉयर तक करीब 3 किलोमीटर तक वाहनों को रेंगकर चलना पड़ रहा था। पीडब्ल्यूडी ने तीनों जॉइंट की मरम्मत का काम शुक्रवार को ही पूरा कर लिया। यहां पहले दो जॉइंट की मरम्मत के साथ उसके सूखने की प्रक्रिया भी खत्म हो गई है, लेकिन तीसरे जॉइंट की मरम्मत शुक्रवार को ही पूरी हुई है। इसे सूखने में तीन से चार दिन का समय लगेगा। 22 से 23 मई तक फ्लाईओवर को वाहनों के आने-जाने लिए खोलने के संभावना है।
ये भी पढ़ेंः Noida में प्लॉट लेकर घर बनाने का गोल्डन मौक़ा..यहाँ बनेंगे 6 नए सेक्टर
लोगों को सता रहा है जाम का झाम
फ्लाईओवर पर चल रहे मरम्मत के काम की वजह से रिंग रोड पर वाहन रेंगते दिखाई दिए। शाम के समय करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वाहन चालकों को तीन किलोमीटर का सफर तय करने में लगभग 20 मिनट का समय लगा। इस दौरान मायापुरी से दिल्ली कैंट जाने की दिशा में भी वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए। फ्लाईओवर के पास जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के 20 से ज्यादा जवान तैनात हैं।