Jyoti Shinde,Editor
अपनी मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सामने किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। किसान सभा के नेतृत्व में किसान लगातार 64 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। 63 वें दिन हुए धरने का नेतृत्व भारतीय किसान परिषद ने सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में धरने को दिया समर्थन-जबकि 64वें दिन धरने की अध्यक्षता सतपाल सिंह ने की। संचालन सतीश यादव ने किया धरने को संबोधित करते हुए पप्पू प्रधान ने राज्य सरकार पर तीखा हमला किया है। और कहा कि सरकार ने मध्यस्थ के तौर पर अपने सांसद को भी नहीं बख्शा है। सांसद ने जो किसानों से मध्यस्था कर वादा किया था उसका भी इन्होंने ख्याल नहीं किया है
आपको बता दें 24 जून के समझौते के उल्लंघन के नतीजे में 18 जुलाई से किसान सभा ने अपने स्थगित धरने को पुनः दिन-रात के धरने से शुरू किया। 18 जुलाई को हजारों की संख्या में किसान धरना स्थल पर पहुंचे और प्राधिकरण के गेट नंबर 1 के सामने अपना धरना जमा दिया।
किसानों में प्राधिकरण के सरकार के विरुद्ध जबरदस्त आक्रोश है। सैकड़ों की संख्या में भारतीय किसान परिषद के कार्यकर्ता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में अखिल भारतीय किसान सभा को धरना स्थल पर समर्थन देने पहुंचे। किसान अपने 10% प्लॉट, रोजगार, भूमिहीनों के प्लाट, नए कानून को लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर पिछले 6 महीने से आंदोलनरत हैं और 25 अप्रैल से लगातार धरनारत आज धरना स्थल पर किसान सभा के जिला एक्शन कमेटी ने अपनी 21 तारीख को जंतर मंतर पर आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर पर हुए हमले के विरोध में होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने का फैसला किया है।
किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा की है समस्याओं का हल होने पर ही आंदोलन खत्म होगा जो लोग मध्यस्थ हैं उन्हें अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी यदि जिम्मेदारी से पीछे हटे तो उसकी राजनीतिक कीमत भी उनको चुकानी पड़ेगी।
संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि किसान सभा देशव्यापी किसानों का सबसे बड़ा संगठन है संयुक्त किसान मोर्चा में विश्वास करता है हम सभी किसान संगठनों और राजनीतिक पार्टियों की गोलबंदी कर प्राधिकरण को और सरकार को झुकाने का काम करेंगे धरने पर मौजूद सुखबीर खलीफा को भी संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल होने की दावत दी गई जिस पर भारतीय किसान परिषद के साथियों ने शामिल होने का इरादा जाहिर किया।
किसान सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने कहा मुद्दे तीनों प्राधिकरणों में समान है ग्रेटर नोएडा हमेशा मुद्दों को सुलझाने में अग्रणी रहा है और प्रतिशत का प्लाट, मुआवजा बढ़ाना, आबादी की नीति बनवाना, 64 परसेंट मुआवजा बढवाना यह सब निर्णय ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विरुद्ध किसानों ने संघर्ष कर हासिल किए हैं जिनका लाभ नोएडा और यमुना के किसानों को भी मिला है।
आज धरने में तिलक देवी गीता देवी रमा देवी जोगेंद्री पूनम राजेश भाटी सत्ते यतेंद्र मैनेजर निशांत रावल सुधीर रावल संदीप भाटी यतेंद्र भाटी प्रशांत भाटी शशांक भाटी आकाश नागर अमित नागर सुरेश यादव भीम नागर महाराज सिंह प्रधान पप्पू प्रधान राजू शर्मा मोहित यादव सुरेंद्र यादव मदनलाल भाटी अजय पाल भाटी हरेंद्र खारी कुलदीप भाटी नरेंद्र नागर सतवीर नागर कुलदीप नागर इंद्रजीत भाटी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
READ: Noida news-Greater Noida News-farmers-protest-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Gopalganj-Latest News Bihar- Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi