कुमार विकास,ख़बरीमीडिया
ग्रेटर-नोएडा, नोएडा से दिल्ली आने-जाने वालों के लिए अच्छी ख़बर सामने आ रही है। देश की राजधानी दिल्ली-नोएडा और फरीदाबाद 6 लेन एक्सप्रेसवे को हरी झंडी मिल गई। जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे को DND से जोड़ने की मंजूरी दे दी है। जिसके बाद एनएच-148 एनए के जैतपुर-पुस्ता रोड सेक्शन के साथ डीएनडी महारानी बाग से जंक्शन तक 6-लेन हाईवे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया।
ये भी पढ़ें: कल नोएडा-ग्रेटर नोएडा-Delhi वाले जरा संभलकर!
नोएडा- फरीदाबाद से दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे जाने वालों को भी अब सीधी कनेक्टिविटी मिल गई है. दरअसल, दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे को डीएनडी के लिए सरकार ने NHAI को 4,509 वर्ग मीटर जमीन दी है. दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना भारत माला का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें: UP में IAS अफसरों के तबादले..लिस्ट देख लीजिए
यह एक्सप्रेसवे 6 लेन का है. एक्सप्रेसवे के निर्माण से दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा करने में लगने वाला समय घटकर आधा हो जाएगा। 1,300 किमी से ज्यादा लंबे इस एक्सप्रेसवे को देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे माना जा रहा है. इसके कुछ हिस्सों पर अब तक ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है.इसकी खास बात यह है कि यह एक्सप्रेसवे दिल्ली में जमा हुए कचरे और मलबे से बनकर तैयार होगा।