उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पानी की समस्या आम है। ऐसा कई बार होता है जब हाईराइज सोसायटी में रहने वाले लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है। उन्हें पानी के टैंकर मंगवाने पड़ते हैं। ग्रेटर नोएडा के कई सेक्टरों में पिछले दो दिनों से लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ेंः Noida News: बिजली कनेक्शन कटने का मैसेज और अकाउंट से उड़े 27 लाख
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: HR मैनेजर बनकर लूट लिए 17 लाख
कुछ सेक्टरों में तो यह हाल है कि पानी को घरों तक ले जाने के लिए लोगों को बाल्टी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सप्लाई बाधित सेक्टरों में लोग पानी के इंतजार में बैठे रहे हैं और काम में भी दिक्कतें हो रही हैं। सप्लाई के साथ-साथ लोग कम प्रेशर की समस्या से भी कई परिवार परेशान हैं।
कहीं सप्लाई नहीं तो कहीं लो प्रेशर कर रही परेशान
सेक्टर डेल्टा-1 और डेल्टा-2 में सुबह से ही पानी की समस्या रही। वहीं, शाम तक सप्लाई नहीं आने पर टैंकर से पानी मंगवाकर काम चलाना पड़ा। कई सेक्टरों में 24 घंटे में केवल 1 घंटे के लिए ही सप्लाई की जा रही है और वह भी लो प्रेशर के कारण टंकी तक नहीं पहुंच पा रहा है। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 में तो लोगों को बाल्टियों से पानी पहली मंजिल पर लेकर जाना पड़ रहा है।
नोएडा सेक्टर डेल्टा-1 एओए के पूर्व अध्यक्ष ऋषिपाल भाटी ने जानकारी दी कि सेक्टर में कई दिन से लोगों को लो प्रेशर पानी की समस्या का सामना करना पड़ा रहा है। बुधवार को रक्षाबंधन के दिन घरों में पानी की सप्लाई बाधित रही। लोगों को रोजमर्रा के काम निपटाने में भी दिक्कतें हुईं। शिकायत करने के बाद भी कोई ध्यान देने वाला नहीं है। हर रोज पानी की समस्या से जूझना पड़ा रहा है।
उधर, सेक्टर डेल्टा 2 में गुरुवार रात से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। ग्रेनो फेडरेशन ऑफ आरडब्लूए के उपाध्यक्ष आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर डेल्टा-2 में पिछले एक हफ्ते से पानी का प्रेशर बहुत कम आ रहा है। मोटर चलाने के बावजूद टंकी पानी तक नहीं पहुंच रहा। कई बार संबंधित अधिकारियों को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया।
Read water supply, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi