Greater Noida: 14 साल से पानी नहीं..लेकिन प्राधिकरण वसूल रहा बिल!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Greater Noida:
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित 6 प्रतिशत आबादी के बसे लोग सेक्टर थीटा 2 (Jaitpur) में अपमानित महसूस कर रहे है। साल 2009 में प्राधिकरण (Authority) की ओर से बसाए गए सेक्टर में 14 साल से निवासी पानी का इंतजार कर रहे है। शहर के करीब 36 सेक्टरों और इंस्टीट्यूशनल सेक्टर (Institutional Sector) में गंगाजल की सप्लाई सेक्टर थीटा (Supply Sector Theta) दो से 100 मीटर की दूरी पर बने मुख्य ओवर हेड टैंक (Over Head Tank) से की जा रही है। लेकिन पास में स्थित सेक्टर के लोगों को ही पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना (Longing) पड़ रहा है। पानी का पैसा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से वसूला जा रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः UP के इन शहरों में 35% तक सस्ते मिल रहे हैं फ्लैट

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Nodia: यूपी के इस शहर में नशे की दवाओं का नेटवर्क, पढ़िए पूरी ख़बर
लगभग दो सौ परिवारों को नहीं मिल रहा पानी
आपको बता दें कि सेक्टर के लगभग 200 परिवारों को पानी नहीं मिल रहा है। उसके बाद भी पानी का पैसा ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) प्राधिकरण की ओर से वसूला जा रहा है। 14 साल के वनवास काटने के बाद लोगों ने अब पानी आने की उम्मीद छोड़ दी हैं। सेक्टर थीटा 2 निवासी विजेंद्र भाटी ने बताया कि कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया। उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्राधिकरण के द्वारा बसे सेक्टर (Settled Sector) के लोगों को सीईओ से लेकर कई अधिकारी भूल गए है। जब पानी जैसी मूलभूत सुविधा ही नहीं देनी थी तो प्राधिकरण की ओर से हम लोगों को बसाया ही क्यों गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी (Ashutosh Dwivedi) ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था। प्राधिकरण की टीम को भेजकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराया जाएगा।
गांव से बुरी सेक्टर की स्थिति
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांवों की स्थिति सेक्टर थीटा 2 से काफी अच्छी है। सेक्टर में 2009 में बनी सड़क अब बेकार हो चुकी है। सड़क के नाम पर पूरे सेक्टर में केवल मिट्टी ही मिट्टी ही दिखाई देगी। इसके साथ ही सीवर लाइन तक धंस गई है। अंधेरा होने के कारण आए दिन सेक्टर में चोरी की घटनाएं घट रही है। स्ट्रीट लाइटें (Street Lights) शो पीस बन चुकी है। वहां के लोगों को बहुत मुसीबत झेलना पड़ रहा है। 14 साल के वनवास काटने के बाद लोगों ने अब पानी आने की उम्मीद छोड़ दी हैं।
सबसे बड़ा पार्क बना कूड़ा घर
ग्रेटर नोएडा के पार्कों (Parks) को संवारने के दावे करने वाले प्राधिकरण के अधिकारियों को कार्यालय के पास बना शहर का सबसे बड़ा पार्क बदहाल नहीं दिखाई दे रहा है। पार्क कूड़ा घर में तब्दील हो चुका है। पार्क से हरियाली सालों से गायब है। लोगों ने बताया कि यदि पार्क का सुंदरीकरण कर दिया जाए तो शहर के लोग यहां घूमने के लिए आ सकते है। पार्क में तालाब के साथ मंदिर भी बना हुआ है।

Read Faridabad News, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi