Greater Noida के लोगों को मिलेगा जाम से छुटकारा, होने जा रहा है ये काम
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा की सबसे बड़ी समस्या है वहां पर लगने वाला ट्रैफिक जाम (Traffic Jam)। यहां के निवासी लगभग हरदिन ट्रैफिक जाम का सामना करते हैं। ऐसे में ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के इंडिया एक्सपो मार्ट के आसपास ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को राहत दिलाने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। नासा पार्किंग (NASA Parking) से एलजी गोलचक्कर (LG Roundabout) की ओर जाने वाली 1400 मीटर लंबी सड़क को सिक्स लेन का किया जाएगा। अभी यह सड़क फोर लेन ही है। इस पर लगभग 6 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सीईओ से सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: Supertech Ev1: Gravity की सिक्योरिटी मुंह देखती रही! गुंडे बच्चे को पीटकर चले गए

आपको बता दें कि आए दिन इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है। इस दौरान अक्सर ट्रैफिक जाम भी यहां पर देखने को मिलता है। नोएडा एयरपोर्ट शुरू होने के बाद एक्सपो मार्ट में और अधिक कार्यक्रम होंगे। इसे देखते हुए सड़कों को चौड़ी किया जा रहा है।
नासा पार्किंग गोलचक्कर की सड़कें होंगी चौड़ी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार निम के मुताबिक नासा पार्किंग गोलचक्कर पर चारों ओर की सड़कों की चौड़ाई बढ़ाकर अभी फोर लेन किया जा रहा है। भविष्य में जाम की समस्या न हो, इसके लिए इसे पांच लेन किए जाने पर विचार किया जा रहा है। सर्किल में करीब 1500 मीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 7.50 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Supretech EV1: कल इन टावरों में नहीं आएगा पानी!
नोएडा तक सीधा मिलेगी कनेक्टविटी
एलजी गोलचक्कर से नोएडा के सेक्टर-145 और 146 को कनेक्ट करने के लिए हिंडन नदी पर पुल के साथ सड़क का निर्माण हो रहा है। यह सड़क भी सिक्स लेन की होगी। सुनील कुमार सिंह, एसीईओ ने बताया कि ट्रैफिक जाम से राहत के लिए काम किया जा रहा है। नासा पार्किंग से एलजी गोलचक्कर जाने वाली सड़क को शारदा गोलचक्कर तक छह लेन किया जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
दो फुट ओवरब्रिज का होगा निर्माण
इसी के साथ नोएडा सेक्टर-37 क्रॉसिंग में 2 फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। दोनों एमपी 3 रोड पर क्रॉसिंग के आसपास ही बनाए जाएंगे। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण की टीम खुद अध्ययन कर रही है। रिपोर्ट बनने के बाद ही यह तय हो सकेगा कि किन 2 स्थानों पर एफओबी का निर्माण होगा। प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि अध्ययन में देखा जाएगा कि कहां पर एफओबी बनाया जाएगा, जिससे इसका लोग प्रयोग कर सकें। इसकी ऊंचाई कितनी होनी चाहिए जिससे फ्लाईओवर और मेट्रो संचालन में कोई समस्या न हो। एक बार अध्ययन रिपोर्ट आने के बाद टेंडर जारी किया जाएगा। इसके साथ ही छिजारसी रोड को भी दो फीट तक चौड़ा किया जाएगा। इस रोड के चौड़ा होने से एनएच-9 से नोएडा में प्रवेश करने वाले वाहनों को दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए भी अध्ययन किया जा रहा है।

