Greater Noida

Greater Noida: अटल शताब्दी जयंती व सुशासन दिवस पर सांसद खेल महोत्सव का आयोजन, युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

TOP स्टोरी ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida: भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की शताब्दी जयंती एवं सुशासन दिवस के पावन अवसर पर आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘‘सांसद खेल महोत्सव’’ के समापन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें माननीय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा जी, माननीय एम.एल.सी. मोहित बेनीवाल जी, श्रीचंद शर्मा जी, माननीय विधायकगण तेजपाल नागर जी, विमला बाथम आदि उपस्थित रहे।

यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी संकल्प ‘‘खेलेगा इंडिया, तो बढ़ेगा इंडिया’’ के विजन को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम सिद्ध हुआ है, जिसका उद्देश्य देश के युवाओं को खेलों के माध्यम से सशक्त, अनुशासित एवं आत्मनिर्भर बनाना है।

प्रधानमंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का भारत खेलों को केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का माध्यम मानता है। पिछले कुछ वर्षों में भारत ने खेल जगत में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की है।

चाहे वह ओलंपिक और पैरा ओलंपिक में पदक जीतने का रिकार्ड प्रदर्शन हो, एशियन गेम्स में ऐतिहासिक सफलता, या फिर विश्व स्तर पर भारतीय खिलाड़ियों की बढ़ती पहचानकृ ये सभी उपलब्धियाँ भारत के खेल-संस्कृति में आए परिवर्तन को दर्शाती हैं।

ये भी पढ़ेंः Hindon: नोएडा-ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले हिंडन पुल को लेकर अच्छी खबर

आज इस अवसर माननीय सांसद जी ने अपने संबोधन में स्व. अटल बिहारी जी के शताब्दी दिवस पर श्रद्धांजलि दी एवं उनके आदर्शों पर चलने का युवाओं से आह्वान किया और कहा कि सांसद खेल महोत्सव का प्रथम चरण सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुका है, और द्वितीय चरण की विधिवत शुरुआत कर दी गई है। एवं क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि देष के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उ0प्र0 के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के फिट इंडिया के सपने को साकार करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागिता करें।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मोहित बेनीवाल जी अपने संबोधन में अटल जी की कुछ पंक्तियों को साझा किया जिसे सुनकर वहां बैठे सभी युवा प्रोत्साहित हुए।

इस महोत्सव के अंतर्गत गौतम बुद्ध नगर से खिलाड़ियों की रिकार्ड स्तर पर सामूहिक पंजीकरण कराया। युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ विभिन्न खेलों में भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप सेकृ बाॅलीवाल, फुटबाॅल, कबड्डी, एथलेटिक्स, एवं पैरा खेल आदि शामिल है। यह भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि देश का युवा अब खेलों को करियर, सम्मान और राष्ट्रसेवा के अवसर के रूप में देख रहा है।

ये भी पढ़ेंः Rapid Rail: सिर्फ 38 मिनट में नोएडा से गुरुग्राम, IGI से जेवर भी होगा कनेक्ट

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों एवं सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया गया। जिसमें महानगर अध्यक्ष महेश चौहान जी, जिलाध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर अभिषेक शर्मा जी, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, योगेन्द्र चौधरी, जुगराज चौहान, गिरिजा सिंह, डिम्पल आनंद, उमेष त्यागी, चंदगीराम यादव, गौतम शर्मा, सत्य नारायण महावर, शशिधर उपाध्याय, मनीष तिवारी, दीनबन्धु कुमार, प्रदीप चौहान, नीरज चैधरी, रामकिशन यादव एवं सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम संयोजक संजय बाली, कार्यक्रम सह संयोजक राज नागर, एन.ई.ए. अध्यक्ष विपिन मल्हन जी एवं समस्त टीम तथा कार्यकर्तागण एवं पदाधिकारीगण आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।