Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने 22 प्लॉट की स्कीम को दोबारा खोल दिया

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida: 22 प्लॉट की स्कीम को पाने का एक और मौका, जानिए कब तक होगा रजिस्ट्रेशन

Greater Noida News: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्लॉट खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) 22 व्यावसायिक प्लॉटों (Commercial Plots) की योजना में आवेदन करने का एक और आखिरी मौका है। रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाकर 24 अक्टूबर हो गई है। पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 19 सितंबर थी। योजना के 11 प्लॉट दो एफएआर (Floor Area Ratio) और 11 प्लॉट 4 एफएआर के हैं। प्लॉटों का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से होगा।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा..बकाया ना चुकाने वाले बिल्डरों का क्या होगा..पढ़ लीजिए

Pic Social media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए कहां मिलेंगे प्लॉट

प्राधिकरण की तरफ से पहले भी व्यावसायिक प्लॉट (Commercial Plot) आवंटित किए जा चुके हैं। प्राधिकरण ने बीते अगस्त में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-10, सेक्टर-12, ग्रेटर नोएडा ईस्ट के डेल्टा-1, सिग्मा-2, 3 और 4, एटा-1, केपी-3 (तुगलपुर), चाई-फाई और जीटा-1 में कुल 22 व्यावसायिक प्लॉटों की योजना लॉन्च की थी। इन प्लॉटों का क्षेत्रफल 1500 वर्ग मीटर से लेकर 18279 वर्ग मीटर तक है।

ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR में रहने वाले..पहले ये ज़रूरी रिपोर्ट पढ़ लीजिए

24 अक्तूबर तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी के मुताबिक इस योजना में ज्यादा से ज्यादा लोग आवेदन कर सकें, इसके लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा दी गई है। योजना में निवेश करने के इच्छुक लोग अब 24 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इन प्लॉटों के आवंटनों से सेक्टरों में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

आपको बता दें कि 29 अगस्त से इस योजना के प्लॉटों के लिए पंजीकरण शुरू हो रहे हैं। ये प्लॉट 1500 वर्ग मीटर से लेकर 18279 वर्ग मीटर एरिया तक के हैं। ये प्लॉट सेक्टर-10, सेक्टर-12, डेल्टा वन, सिग्मा टू, थ्री और फोर, ईटा वन, केपी थ्री (तुगलपुर), चाई-फाई, जीटा वन में स्थित हैं। ओएसडी संतोष कुमार के मुताबिक 29 अगस्त से पंजीकरण हो रहे हैं। इन भूखंडों का आवंटन नीलामी के जरिए ही किया जाएगा। आवेदन से लेकर आवंटन तक की प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी की जाएगी। एसबीआई पोर्टल के जरिए आवेदन किया जाएगा।