Greater Noida

Greater Noida: बड़ी खुशखबरी..ग्रेटर नोएडा में दौड़ेगी ऑर्बिटल रेल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida में चलेगी ऑर्बिटल रेल, ये रही पूरी डिटेल

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि बहुत ही जल्द ग्रेटर नोएडा में भी ऑर्बिटल रेल दौड़ेगी। हरियाणा (Haryana) से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) एरिया में ईस्टर्न पेरीफेरल (KGP) के समानांतर ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (Orbital Rail Corridor) बनाने की तैयारी तेजी से शुरू हो गई है। नोडल एजेंसी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) ने गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिला प्रशासन से इसको लेकर रिपोर्ट मांग ली है कि ऑर्बिटल रेल कितने एरिया से निकलेगी और कितने गांव, उसके आस पास आबादी ओर कितनी जमीन अधिग्रहण होगी। जिला प्रशासन के अधिकारी अब जमीन का सर्वे का काम कर रहे हैं। सर्वे होने के बाद रिपोर्ट बनाकर जीडीए को सौंप देंगे। इस ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर को जेवर एयरपोर्ट से कनेक्ट किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः FNG Expressway: फरीदाबाद से यूपी जाना आसान..ये रहा रूट प्लान

Pic Social media

आपको बता दें कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (केजीपी) के समानांतर ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण भी होगा। इस परियोजना का ड्राफ्ट बनाया जा रहा है। यह 135 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनेगा और इस पर 6500 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) को नोडल एजेंसी की जिम्मेदारी दी गई है। शासन ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करवाने की जिम्मेदारी दी है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जमीन का सर्वे शुरू

फिजिबिलिटी रिपोर्ट (Feasibility Report) को हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन के पास भेजा जाएगा। इसके बाद फिजिबिलिटी रिपोर्ट को बनाया जाएगा। गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन से भी इसको लेकर रिपोर्ट मांग ली गई है उनके एरिया में कितनी जमीन इस प्रोजेक्‍ट के लिए जा रही है। अधिकारी जमीन की सर्वे करने में लगे हुए हैं। जिलाधिकारी मनीष वर्मा का कहना है कि ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर प्रस्तावित है। जिले से जो भी रिपोर्ट मांगी जा रही है उन्हें तैयार कराया जा रहा है।

ये भी पढे़ंः Aiims Report: फ़ास्ट फ़ूड खाने और बच्चों को खिलाने वाले पहले एम्स की रिपोर्ट पढ़ लीजिए

नोएडा एयरपोर्ट से होगा कनेक्ट

इसके निर्माण होने से दिल्ली-एनसीआर की सड़कों और रेल यातायात पर काफी हद तक दबाव कम हो जाएगा। प्रदूषण का स्तर भी नीचे जाएगा। इसे हरियाणा और यूपी के तमाम लॉजिस्टिक हब के साथ कनेक्ट भी किया जाएगा। इसके साथ ही इसे कई डेडिकेडेट फ्रेट कॉरिडोर, नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट और न्यू नोएडा इंडस्ट्रियल टाउनशिप के साथ ही लिंक किया जाएगा।

इस कॉरिडोर में बनेंगे 18 स्टेशन

इस प्रोजेक्‍ट को पूरा करने में 14,000 करोड़ रुपये खर्च आने की संभावना जताई जा रही है। इसमें 11,000 करोड़ रुपये प्रोजेक्‍ट की लागत होगी, वहीं 3000 करोड़ रुपये जमीन हासिल करने के लिए खर्च होंगे। इस कॉरिडोर में टोटल 18 स्टेशन बनना प्रस्तावित है, जिसमें 12 क्रॉसिंग स्टेशन और 6 हॉल्ट स्टेशन होंगे। पैसेंजर ट्रेन की स्पीड को 160 किलोमीटर प्रतिघंटे रखा जाएगा, जबकि गुड्स ट्रेन की स्पीड को 100 किलोमीटर प्रतिघंटे होगी।