Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर आ गई

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida के खिलाड़ियों के लिए खुश कर देने वाली खबर

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के खिलाड़ियों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा (Greater Noida: ) शहर इन दिनों खूब चर्चाओं में है। इसका कारण है कि यहां पर भारत का सबसे बड़ा और आधुनिक नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) बनकर लगभग-लगभग तैयार हो गया है। वहीं अब शहर के सेक्टर 37 स्थित खेल परिसर में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉकी स्टेडियम (Hockey Stadium) भी बनने वाला है। लगभग सवा एकड़ में बने इस स्टेडियम के निर्माण के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने तैयारी शुरू कर दी गई है। इस परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए विशेषज्ञों की सहायता ली जाएगी। उनके द्वारा दिए गए सुझावों के मुताबिक निर्माण कार्य की शुरुआत होगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: जाम से राहत दिलाने के लिए बदला चौराहों का प्लान

Pic Social Media

यह होगी स्टेडियम की खासियत

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की जिम्मेदार अधिकारियों ने मीडिया से इसको लेकर बातचीत की। बातचीत के दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस सप्ताह विशेषज्ञ की नियुक्ति के लिए सूचना जारी कर दी जाएगी। हॉकी स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की सुविधा, खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम सेट और दूसरी आवश्यक सुविधाएं शामिल होंगी। यह स्टेडियम न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सक्षम होगा।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: पेरेंट्स के लिए अच्छी खबर..ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी का ब्रांच खुलने वाला है

यहां बनेगा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम

इसके साथ ही सेक्टर 37 के खेल परिसर में 10.5 एकड़ जमीन पर दूसरे खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। हॉकी स्टेडियम के साथ यहां कुश्ती और अन्य खेलों की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।