Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के 5 लाख लोगों के लिए अच्छी खबर आ गई

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के 5 लाख लोगों को मिलेगी बड़ी राहत, पढ़िए अच्छी खबर

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के 5 लाख लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के 5 लाखों को बहुत ही जल्द बड़ी राहत मिलने जा रही है। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में खराब सड़कों और ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से लोगों को काफी परेशानी होती है। इसी समस्या को दूर करने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) अधिसूचित क्षेत्र के गांवों को प्रमुख सड़कों से जोड़ने की योजना बनाई है। इसके तहत ही अस्तौली से आजमपुर गढ़ी गांव तक तीन किलो मीटर लंबी सड़क का निर्माण हो रहा है। प्राधिकरण का दावा है कि यह काम 9 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। यह सड़क सीधे खुर्जा- सिकंद्राबाद मार्ग (Secunderabad Road) से कनेक्ट होगी। इससे गांवों और सेक्टरों में रहने वाले लगभग 5 लाख लोगों का सफर आसान हो जाएगा। यहां आने वाले वाहन चालकों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर से आंधी तूफान का अलर्ट, फ्लाइट पकड़ने वाले ये खबर पढ़ लें

ग्रीन बेल्ट भी होगा विकसित

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह के मुताबिक अस्तौली से आजमपुर गढ़ी गांव तक तीन किलो मीटर लंबी सड़क का निर्माण पर 6 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। 24 मीटर चौड़ी (दो लेन) सड़क के दोनों ओर 10-10 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट भी विकसित की जाएगी। अभी तक सीधी सड़क न होने के कारण से अस्तौली, खेरली और आजमपुर गढ़ी समेत आसपास के गांवों के लोगों को खुर्जा- सिकंद्राबाद मार्ग पर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सड़क के बनकर तैयाार हो जाने पर अस्तौली में 200 एकड़ जमीन पर विकसित किए जा रहे अत्याधुनिक कूड़ा निस्तारण केंद्र पर भी पहुंचना बहुत ही आसान हो जाएगा। योजना के अनुसार यहां नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कूड़े का उसी दिन निस्तारण कर उपयोगी चीजें बनाई जाएंगी। संयंत्र लगाने के लिए रिलायंस और एनटीपीसी (NTPC) सहित कुछ दूसरी कंपनियों को जमीन दी जा चुकी है।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के लोगों को महामाया फ्लाईओवर के जाम से मिलेगी राहत, जानिए कैसे?

20 से ज्यादा सड़कों की सूची तैयार

एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने जानकारी दी कि पीडब्ल्यूडी की सड़कों को भी ठीक किया जाएगा। गांवों को जोड़ने के लिए पूर्व में लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा बनाई गई सड़कों को भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दुरुस्त करने की तैयारी में है। जेवर विधानसभा क्षेत्र में खस्ताहाल हो चुकी 20 से ज्यादा सड़कों की लिस्ट बना ली गई है। इससे संबंधित प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा। गांवों में सीवर, सड़क, बिजली, पानी आदि कार्यां के लिए 1000 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए हैं। सीईओ एनजी रवि कुमार ने परियोजना विभाग को निर्देश दिया है कि सभी गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता पर किया जाए।

खस्ताहाल सड़कें होंगी दुरुस्त

एसीईओ के अनुसार 800 मीटर लंबी सड़क की मरम्मत ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 व 37 के बीच करीब 800 मीटर लंबी सड़क की मरम्मत का कार्य हो रहा है। इससे इन दो सेक्टरों के साथ आसपास के दूसरे सेक्टरों में आवागमन और ज्यादा सुगम हो जाएगा। सड़क पर गड्ढे हो जाने के कारण से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए संपर्क मार्गों के निर्माण की योजना बनाई गई है। आसपास के गांवों के साथ अस्तौली में स्थापित किए जा रहे बायो सीएनजी संयंत्र को भी इसका फायदा मिलेगा। खस्ताहाल हो चुकी अन्य सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा।