Greater Noida वेस्ट की कई प्रमुख सोसाइटियों को मिलेगा फायदा
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) को जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क पर अब आवागमन और सुगम होने वाला है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तिलपता गोलचक्कर (Tilpata Roundabout) से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) के फ्लाईओवर तक सर्विस रोड बनाने का फैसला किया है। यह सड़क दोनों तरफ दो-दो लेन यानी 7-7 मीटर चौड़ी होगी। प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर जारी कर निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी है। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष गरीब को अमीर बना सकता है?
130 मीटर चौड़ी सड़क है क्षेत्र की लाइफलाइन
130 मीटर चौड़ी सड़क ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लाइफलाइन मानी जाती है। यह सड़क चारमूर्ति चौक से सिरसा गांव तक लगभग 18 किलोमीटर लंबी है। लेकिन, इस मार्ग पर कई जगहों पर सर्विस रोड का निर्माण अधूरा है, जिसके कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस सड़क पर ट्रैफिक का दबाव भी लगातार बढ़ रहा है। जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जल्द शुरू होने से वाहनों की संख्या में और इजाफा होगा। इसे देखते हुए प्राधिकरण ने सर्विस रोड के निर्माण को प्राथमिकता दी है।
तिलपता से साकीपुर फ्लाईओवर तक बनेगी सर्विस रोड
प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह ने कहा कि तिलपता गोलचक्कर से साकीपुर के पास DFCCIL के फ्लाईओवर तक लगभग एक किलोमीटर लंबी सर्विस रोड का निर्माण जल्द शुरू होगा। दोनों तरफ 7 मीटर चौड़ी दो-लेन सड़क बनाई जाएगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले एक से दो महीनों में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यह सर्विस रोड क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी और ट्रैफिक को सुगम करेगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
किन सोसाइटियों को मिलेगा फायदा?
इस सर्विस रोड के बनने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई प्रमुख सोसाइटियों के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। शिवालिक होम्स, अंसल हाउसिंग, ओएसिस, पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट, और मिग्सन ग्रीन्स जैसी सोसाइटियों के अलावा उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के सूरजपुर साइट-सी और साइट-बी सेक्टरों में पहुंचना आसान हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: गौर सिटी के लेक व्यू पार्क में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झलक, मां दुर्गा के पंडाल को दिया गया भव्य रूप
प्राधिकरण की योजना
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने कहा कि क्षेत्र में व्यस्त सड़कों को चौड़ा करने और नई सड़कों के निर्माण पर तेजी से काम चल रहा है। 130 मीटर सड़क पर अलग से बस-वे और सर्विस रोड के निर्माण को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसका उद्देश्य ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवागमन को और सुगम बनाना है। इस सड़क के किनारे औद्योगिक सेक्टर विकसित करने की योजना भी है, जो क्षेत्र के विकास को और बढ़ावा देगी।

