Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के 10 लाख लोगों के लिए खुशखबरी, यहां बनेगा 60 मीटर चौड़ा पेरिफेरल रोड

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों (People) के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। यहां बोड़ाकी क्षेत्र में विकसित हो रहे मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब (Multimodal Transport Hub) तक सड़क मार्ग से पहुंच को आसान बनाने के लिए 60 मीटर चौड़े पेरिफेरल रोड का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की 105 मीटर चौड़ी प्रमुख सड़क से जोड़ी जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने इस परियोजना के लिए कार्य योजना तैयार कर टेंडर जारी कर दिया है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी में 3 दिन में 2 बार गिरा प्लास्टर, लोगों में दहशत

जुनपत से थापखेड़ा तक बनेगी 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क

आपको बता दें कि पेरिफेरल रोड का एक हिस्सा पहले से निर्माणाधीन है। अब जुनपत पुलिस चौकी के पास से थापखेड़ा गोलचक्कर तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी नई सड़क बनाई जाएगी। इस सड़क पर लगभग 18 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है। निर्माण कार्य सितंबर महीने से शुरू होने की उम्मीद है।

ट्रांसपोर्ट हब के दूसरी ओर, पाली रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) से थापखेड़ा तक करीब 2 किलोमीटर लंबी सड़क का काम भी तेज़ी से जारी है। इस तरह, पूरी पेरिफेरल सड़क की कुल लंबाई लगभग 3.5 किलोमीटर होगी।

एयरपोर्ट और जीटी रोड से होगा सीधा संपर्क

यह पेरिफेरल रोड भविष्य में दादरी जीटी रोड और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी सीधे जुड़ जाएगी। वर्तमान में ग्रेटर नोएडा की 105 और 130 मीटर चौड़ी सड़कें जैतपुर-वैशपुर गोलचक्कर के पास मिलती हैं। 130 मीटर चौड़ी सड़क का विस्तार यमुना प्राधिकरण क्षेत्र तक करने की योजना है।

बोड़ाकी में बन रहा है मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब

दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत बोड़ाकी गांव के पास 358 एकड़ में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब विकसित किया जा रहा है, जो भविष्य में पूरे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और व्यापारिक गतिविधियों को गति देगा।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो ना आने के पीछे सबसे बड़ा रोड़ा ये है!

आसान होगी आवाजाही

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के परियोजना महाप्रबंधक ए.के. सिंह ने कहा, ‘दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अंतर्गत बन रहे ट्रांसपोर्ट हब को 105 मीटर चौड़ी सड़क से जोड़ने के लिए पेरिफेरल रोड का निर्माण जल्द शुरू होगा। इससे क्षेत्र में आवाजाही आसान हो जाएगी और ट्रांसपोर्ट हब को 130 मीटर चौड़ी सड़क समेत सभी प्रमुख मार्गों से जोड़ा जाएगा।’