कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी पंचशील ग्रींस-1 से आ रही है। जहां AC में ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया। हैरानी की बात ये कि जिस फ्लैट में ब्लास्ट हुआ उसमें MCB नहीं लगाई हुई थी। ना ही टावर में आग बुझाने का उपकरण था।
क्या है पूरा मामला ?
आज दोपहर 2 बजे के करीब पंचशील ग्रींस-1 सोसायटी के 26वें फ्लोर पर आग लग गई। आग दरअसल AC में स्पार्क लगने से लगी जो देखते ही देखते पूरे फ्लैट में फैल गई। आग से घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। फायर सिस्टम चालू नहीं हुआ और स्प्रिंकलर काम नहीं किया।
सोसायटी के AOA अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि यहां कई फ्लैट ऐसे हैं जिनमें एमसीबी नहीं लगाई गई है। ये बिल्डर की बड़ी गलती है। चूकि फ्लैट मालिक टावर का मेंटनेंस दे रहा है ऐसे में बिल्डर का फर्ज बनता है कि फ्लैट में एमसीबी लगवाकर दे।