Greater Noida: महागुन मंत्रा सोसायटी में बाल-बाल बची पिता-पुत्री की जान

दिल्ली NCR
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी महागुन मंत्रा(Mahagun Mantra) से आ रही है। जहां लिफ्ट में पिता और उनकी 4 साल की बिटिया के फंस जाने से हालत खराब हो गई।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: महागुन मायवुड्स में जानलेवा स्वीमिंग पूल!

क्या है पूरा मामला ?

महागुन मंत्रा के विधि टावर में रहने वाले संजीत 30 जून की देर शाम अपनी 4 साल की बेटी के साथ 23 वीं मंजिल से नीचे उतर रहे थे। जैसे ही लिफ्ट 17वीं मंजिल पर पहुंची तभी अचानक से लाइट चली गई। लिफ्ट नजदीकी फ्लोर पर रूकने की जगह 10वें फ्लोर पर पहुंच गई। झटका लगने की वजह से संजीत की बेटी लिफ्ट में गिर गई। 10वीं मंजिल पर किसी तरह लिफ्ट रूकी तो संजीत बेटी को लेकर फौरन नीचे उतरे और सोसायटी में इसकी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: Greater Noida: पूर्वांचल रॉयल सिटी में Pizza मंगवाने वाले सावधान!

महागुन मंत्रा में पहले भी हो चुके हैं हादसे

स्थानीय लोगों का आरोप है कि महागुन मंत्रा में आए दिन इस तरह की घटनाएं हुआ करती है। बार बार शिकायत व मेंटेनेन्स मैनेजर के साथ निवासियों कि बैठकों के बावजूद समस्या का अस्थाई समाधान नहीं निकल रहा है ।  

एक सप्ताह पूर्व 58 वर्षीय जे पी पाण्डेय भी इसी टावर कि एक लिफ्ट में काफी देर तक फँसे रहे। उस समय उन्हें काफी देर बाद लिफ्ट से बाहर निकाला गया था तब अचानक  लिफ्ट कि एमसीबी ट्रिप कर गई थी उस समय एआरसी ने इस लिये काम नहीं किया था क्योंकि उसकी बैटरी डाउन थी । दो दिन पूर्व ही इसी सोसाइटी के रिध्दि टावर में मंजुला गिल की दो बच्चिया ट्यूशन पढ़ कर आ रही थीं वे लिफ्ट में फँस गई थी। वे क़रीब 8 मिनट तक लिफ्ट में फँसी रही ,एक सप्ताह में दो बार उनके साथ लिफ्ट में फँसने कि घटना हुई ।

विधि टावर में ही रहने वाली वन्दना यादव , देव तिवारी, उनके 12 साल के बेटे, केदार सिंह दीपक तिवारी भी कई बार लिफ्ट में काफी देर तक फँस चुके हैं । आरोप है कि सोसाइटी का मेंटेनेन्स चार्ज अन्य सोसाइटी से ज्यादा होने के वावजूद लिफ्ट कि खराबी दूर करने के प्रति बिल्डर गम्भीर नहीं है । यहाँ के लोग जान जोखिम में डाल कर आने जाने को मजबूर हैं । लोगों का कहना दो वर्ष का एक मुश्त लाखों रुपया मेंटेनेन्स शुल्क पहले ही बिल्डर को दे चुके है । उसके बाद भी प्रबन्धन लिफ्ट के रख रखाव के प्रति गम्भीर नहीं है । ना ही लिफ्ट कि रूटीन सर्विस कराई जाती है ।

सोसाइटी कि अव्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुये जे पी पाण्डेय,सुमन कुमार झाँ, पुनीत झाँ, केदार सिंह, राजेश कुमार, राजेश गुप्ता,संजीत, मोहित चोपड़ा, नवीन, मंदीप ने चेतावनी देते हुए कहा कि वे अन्य चीजों में समझौता कर लेगें परन्तु अपने व अपने परिवार के जीवन के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देगें ।

सभी ने मिलकर सोसाइटी की लिफ्ट के रख रखाव के लिये अलग से टीम की नियुक्ति कि माँग की । उनकी मांग है कि तत्काल सभी लिफ्ट व उनके पैनल की जाँच की जाय । स्थानीय लोगों का कहना है कि 15 दिन में लिफ्ट से सम्बन्धित सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो महागुन के प्रधान कार्यालय पहुँच कर उसका घेराव, व प्रदर्शन किया जायेगा ।

READ: Mahagun Mantra-Greater Noida West-khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi