नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Greater Noida News: ये ख़बर उन बिल्डरों के लिए है जिन्होंने NPCL का लाखों का बिजली का बिल अभी तक नहीं भरा है। ऐसे बकाएदार बिल्डरों के खिलाफ विद्युत वितरण निगम ने वसूली अभियान को शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सेवन सिस्टर की अलग अलग सोसाइटियां के बाहर विद्युत निगम के कर्मचारियों ने लाउडस्पीकर से मुनादी करवाई।
यह भी पढ़ें: 1 सितंबर से दिल्ली आना-जाना महंगा..जानिए क्यों ?
कर्मचारियों ने बिल्डरों से इसे अविलंब जमा कराने के लिए भी कहा है। साथ ही ये चेतावनी भी दी है कि बकाया बिल यदि जमा नहीं किया जाता है तो कनेक्शन काट दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: ख़बरीमीडिया की ख़बर का असर..हिमालया प्राइड में देखिए क्या हो रहा है?
विद्युत वितरण निगम खंड के अधियाशी अभियंता शिवम त्रिपाठी ने ये बताया कि सेक्टर 75 स्थित एपेक्स एथेना सोसाइटी पर 90 लाख रुपए, सेक्टर 74 स्थित ग्रैंड, अजनारा हेरिटेज सोसाइटी पर 60 लाख रुपए, सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 74 पर 1 करोड़ रुपए, आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी में 1 लाख रुपए बकाया है। इसके अलावा दूसरी सोसायटियों में भी बिजली का बिल का काफी ज्यादा बिल बकाया है।