Greater Noida: डेटिंग ऐप के यूजर्स हो जाइए सावधान, खूब हो रहा है फ्रॉड
Greater Noida News: अगर आप भी डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो जरा सावधान हो जाइए। डेटिंग ऐप (Dating App) से जुड़ी उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि इन दिनों साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हर दिन नए नए तरीकों से साइबर ठग (Cyber Thug) लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। पुलिस लगातार इन ठगों पर एक्शन भी ले रही है। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा पुलिस (Greater Noida Police) ने ग्राइंडर डेटिंग ऐप (LGBTQ के लिए) के जरिए लूटपाट करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया हैं।

ये भी पढे़ंः Traffic Challan: दिल्ली में धड़ाधड़ कट रहे हैं चालान, वजह जान लीजिए
पुलिस ने ग्राइंडर डेटिंग ऐप (Grindr Dating App) के जरिए लोगों को फंसाकर और डराधमका कर उनसे पैसे ठगने वाले गैंग के सरगना समेत चार शातिरों को दबोचा है। आरोपी ऐप पर लोगों से संपर्क कर उन्हें मिलने के लिए बुलाते थे। इसके बाद हथियार दिखाकर उनसे पैसे और सामान छीन लिया करते थे। पुलिस ने आरोपियों को कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो अवैध चाकू और घटना में इस्तेमाल एक आईफोन-15 प्रो बरामद किया है।
थाना दादरी पुलिस ने ग्राइंडर गे डेटिंग ऐप (Dating App) के जरिए से आम लोगों को फंसाकर डरा-धमका कर और उनसे पैसे ठगने वाले गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने इन शातिरों को सोमवार को जीटी रोड से चिटहैरा श्मशान की ओर जाने वाले रास्ते से पकड़ा है। गिरफ्तार शातिरों की पहचान दक्ष उर्फ कप्तान निवासी एस्कोर्ट कॉलोनी, दादरी, भूपेंद्र उर्फ भूप्पी निवासी ग्राम गढ़ी, दादरी, जय राघव निवासी ग्राम धतूरी, बुलंदशहर और हनी निवासी मौहल्ला न्यादरगंज, दादरी के रूप में हुई है। एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार के अनुसार, पुलिस ने यह कार्रवाई एक पीड़ित की शिकायत पर की है।
ग्राइंडर डेटिंग ऐप के जरिए ठगी
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार के अनुसार थाना दादरी पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और गोपनीय सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल गैंग के दक्ष, जय राघव, भूपेंद्र और हनी को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह एक संगठित गैंग के रूप में काम करते थे, जो ग्राइंडर डेटिंग ऐप के माध्यम से लोगों से संपर्क कर उन्हें मीटिंग के बहाने बुलाते थे। फिर अवैध हथियार दिखाकर पीड़ितों को धमकाते और उनसे नकद या ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए से मोटी रकम ऐंठते थे।
पुलिस पूछताछ में जानकारी मिली है कि इस गैंग ने 17 अप्रैल 2025 को हर्ष नाम के एक व्यक्ति को स्टेलर जिमखाना सोसाइटी के पास से कार में बैठाया। फिर हथियार दिखाकर उसे धमकाया और उसके मोबाइल फोन से 79 हजार रुपये एक दुकान के बारकोड पर ट्रांसफर करवा लिया। इसी रकम से आरोपियों ने 64 हजार रुपये में एक आईफोन-15 प्रो खरीदा और 15 हजार कैश लिया। इसके अतिरिक्त आरोपियों ने 24,500 रुपये एक कैफे के बारकोड पर ट्रांसफर करवाए थे, जिसे बाद में नकद में ले लिया गया। हाल ही में गैंग ने हापुड़ (Hapur) में भी इन्होंने एक दूसरे व्यक्ति से 25 हजार रुपये और एक सोने की चेन लूटने की वारदात की बात को कबूल की है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Gaur City में बवाल क्यों मचा है?
25 से ज्यादा लोगों को बनाया अपना शिकार
थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि ये गैंग काफी समय से सक्रिय था। इनकी गतिविधियों की निगरानी की जा रही थी। इस गैंग ने अब तक करीब 25 से 30 लोगों को अपना शिकार बना चुके है। गैंग ने लोगों से डरा-धमका कर हथियार के बल पर लगभग दस लाख रुपये की घटना को अंजाम दे चुके है। आरोपी लूट का पैसा अपने शौक और घूमने-फिरने में खर्च कर देते थे। पुलिस गिरोह की अन्य वारदातों की भी जानकारी जुटा रही है।

