उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आ रही है। जहां एक ट्रक में आठ फुट का अजगर निकला। इस मामले में नोएडा पुलिस (Noida Police) की साहस की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। नोएडा पुलिस ने एक ट्रक से आठ फुट के अजगर (Python) का रेस्क्यू किया और ड्राइवर की जान बचाई। यह घटना पिछले हफ्ते ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के परी चौक पर हुई थी और रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
ये भी पढे़ंः UP: लखीमपुर खीरी में फिर निकला बाघ..गांव में दहशत
ये भी पढ़ेंः SUPERTECH EV1: नाग से भी ज़हरीला सांप निकला!
पुलिस ने कहा, कि उप-निरीक्षक देवेंद्र राठी और अन्य कर्मियों ने विशाल अजगर को पकड़ने और उसे दूर रखने के लिए रस्सी और बोरी तकनीक का इस्तेमाल किया। सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट को 20 हजार से अधिक बार देखा गया है और कई यूजर्स ने पुलिस के प्रयासों की जमकर सराहना की है।
शेयर हो रहे वीडियो में अजगर को ट्रक के अगले हिस्से के चारों ओर लिपटा हुआ देखा जा सकता है, जिसका शरीर वाहन के पिछले हिस्से तक फैला हुआ है। जैसे-जैसे क्लिप आगे बढ़ती है, पुलिसकर्मी अजगर पर रस्सी बांधते और उसे ट्रक से बाहर निकालते नजर आते हैं। लेकिन वह भाग जाता है और पास में मौजूद एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लेता है। इसके बाद पुलिस ने अजगर को बाइक से हटाने के लिए फिर से वही तरीका अपनाया और उसे ले जाने के लिए एक बोरे में डाल दिया।
यूजर्स ने पुलिस कर्मियों के लिए कई बधाई संदेश पोस्ट किए। उनमें से एक ने कहा कि पुलिस का शानदार काम, सलाम। यूपी पुलिस को उसके इनोवेटिव पोस्ट के लिए पहले भी सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा सराहना मिल चुकी है। इसने एक हिरण का वीडियो पोस्ट किया था जो सड़क पार करने से पहले शांति से ट्रैफिक रुकने का इंतजार कर रहा था। यातायात में थोड़ी देरी के बाद, जानवर अंततः ज़ेबरा क्रॉसिंग पर सड़क पार कर जाता है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi