सुपरटेक लिमिटेड के चेयरमैन आरके अरोड़ा समेत 3 लोगों पर सेक्टर 126 थाने में केस दर्ज हुआ है। वजह भी जान लीजिए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीयूष कालरा परिवार के साथ सेक्टर-94 में सुपरनोवा सोसाइटी में रहते हैं। पीयूष की 53 साल की मां 19 जुलाई को सोसाइटी की लिफ्ट से नीचे उतर रहीं थी। इसी बीच लिफ्ट तेज झटके से अचानक नीचे गिर गई। उनकी मां लिफ्ट में फंस कर घायल हो गईं। उन्हें जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया।”
पीयूष कालरा ने शिकायत में बताया, ऐसा कई बार हो चुका है। सोसाइटी में हर महीने मेंटेंनेस चार्ज देते हैं। इसके बावजूद भी लिफ्ट में हमारी जान जोखिम में रहती है। इसलिए सुपरटेक के मालिक मोहित अरोड़ा, आरके अरोड़ा और मेंटेनेंस एजेंसी वाई जी इस्टेट्स कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर सुपरटेक के सीएमडी आरके अरोड़ा, मोहित अरोड़ा सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सेक्टर 126 थाना प्रभारी के मुताबिक जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।”