Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की इस पॉश सोसायटी के फ्लैट में गांजे की खेती

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Greater Noida की इस पॉश सोसायटी में 10वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट के अंदर गांजे की खेती करने का मामला सामने आया है।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की इस पॉश सोसायटी (Posh Society) में 10वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट के अंदर गांजे की खेती (Cultivation of Cannabis) करने का मामला सामने आया है। जहां पुलिस और नारकोटिक्स सेल ने सोसायटी से गांजा की खेती करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। हैरान करने वाली बात ये है कि खेती के लिए आरोपी ने कमरे में एसी, पेस्टिसाइड और तेज रोशनी के लिए बड़ी-बड़ी लाइटें लगा रखी थीं। पुलिस ने फ्लैट (Flat) से 2 किलो से अधिक गांजा और गांजे के 80 पौधे बरामद किए हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: सोसायटी के अंदर बुजुर्ग मां-बेटे से मारपीट

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पुलिस के मुताबिक ये मामला बीटा-2 पुलिस स्टेशन इलाके की पार्श्वनाथ पैनोरमा (Parsvnath Panorama) में टॉवर 5 के फ्लैट नंबर 1001 का मामला है। गुप्त सूचना मिली थी कि फ्लैट में एक युवक संदिग्ध काम करता है, उसके हावभाव भी ठीक नहीं है। सूचना के आधार पर एक पुलिस टीम (Police Team) बनाई गई। तकनीकी सर्विलांस का यूज कर साक्ष्य एकत्रित किए गए। पुष्टि होने के बाद फ्लैट पर छापेमारी कर वहां से 2.070 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके अलावा फ्लैट से 163.4 ग्राम उच्च श्रेणी की ‘ओजी’ गांजा भी मिला है।

वहीं आरोपी की पहचान राहुल चौधरी के रूप में हुई है। वह इंग्लिश से ग्रेजुएट है और जल्द पैसा कमाने के लालच में इस धंधे में आया था। शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि वह डॉर्क वेब (Dark Web) के जरिए गांजे के पौधे बेचता था। आरोपी पिछले 6 माह से ये इस नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहा था और इसके बीच ऑन लाइन ही मंगाता था, वह अभी तक बड़ी संख्या में गांजे के पौधे बेच चुका है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Greater Noida से गुरुग्राम..घंटों का सफर मिनटों में होगा पूरा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ऑनलाइन गांजे के पौधे बेचता था, वह एक पौधे के 60 हजार रुपये तक वसूलता था। आरोपी राहुल चौधरी ने कमरे में गांजे की खेती के लिए तापमान को मेंटेन कर रखा था और रोशनी के लिए बड़ी-बड़ी लाइटें लगा रखी थी।

पुलिस अब उन लोगों का पता लगा रही है जिन्हें उसने गांजे का पौधा और गांजा बेचा है। एनसीआर और आसपास के राज्यों में उसके संपर्क में कौन लोग शामिल है, इस बात का पता लगाया जा रहा है।