Greater Noida

Greater Noida: गर्ल फ्रेंड को घुमाने के लिए बॉय फ्रेंड ने दिया वारदात को अंजाम

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida में हुई लूट की एक घटना का खुलासा हुआ है।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में हुई लूट (Loot) की एक घटना का खुलासा हुआ है। जहां कथित तौर पर अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriends) को घुमाने के लिए। इसलिए उसके दोनों दोस्तों ने गाड़ी चुराने की योजना बनाई। नॉलेज पार्क पुलिस (Knowledge Park Police) ने 3 ऐसे छात्रों को गिरफ्तार किया, जो गाड़ी को ट्रायल (Vehicle Trial) पर लेने के बहाने चोरी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों ने बीते 26 सितंबर को गाड़ी का ट्रायल लेने के बहाने कार चोरी कर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में चोरी हुई कार को बरामद कर लिया है। साथ ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेः Noida: महिला डॉक्टर से लाखों की ठगी..ऐसे पकड़ा गया आरोपी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार (DCP Ashok Kumar) ने बताया कि नॉलेज पार्क पुलिस ने ट्रायल के बहाने कार लूट करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों की पहचान थाना ईकोटेक के बरसात गांव निवासी श्रेय नागर, थाना कासना के फजायलपुर गांव निवासी दीपांशु भाटी और ईकोटेक 1 थाना के इमलियाका गांव निवासी अनिकेत नागर के रूप में हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक 26 सितंबर को ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के कार बाजार में हुंडई वेन्यू खड़ी थी। उसकी टेस्ट ड्राइव करने के लिए दो लोग आए। दोनों ने हेलमेट पहने हुए थे। और दोनों ही कार बाजार के एग्जिट गेट के पास खड़े थे। पहले टेस्ट ड्राइव वाली कार को कार डीलर चला रहा था। बाद में उसने गाड़ी को पार्किंग से बाहर निकाला। दोनों लोग कार में बैठ गए। एक ड्राइवर की सीट पर तो दूसरा पीछे की सीट पर। इसका वीडियो भी सामने आया था, वीडियो में दोनों कार के अंदर बैठ और वीडियो खत्म हो गया।

Pic Social Media

पुलिस ने बताया कि बाद में उन्होंने कार डीलर को हुंडई वेन्यू से धक्का देकर बाहर निकाल दिया और कार लेकर भाग गए। पुलिस ने आगे कहा कि 26 सितंबर से पुलिस ने 100 से ज़्यादा CCTV फुटेज खंगाले। आरोपियों का पता लगाने के लिए मैनुअल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया। काफ़ी दिनों बाद पुलिस को चोरी की हुई काले रंग की कार मिली। कार के शीशे काले थे। उस पर ‘नागर’ लिखा था।

ये भी पढ़ेः Greater Noida West: Gaur City में Flat लेने वाले.. ख़बर जरूर पढ़िए

आरोपियों ने पुलिस (Police) की पूछताछ में बताया कि यह तीनों अलग-अलग कॉलेज में पढ़ते हैं और दोस्त हैं। इन्होंने गाड़ी को इसलिए लूटा था जिससे ये उससे घूम फिर सकें और मौज मस्ती कर सकें। जिस समय इन्होंने यह कार लूटी थी उस समय इन्होंने कार बाजार के मालिक को बाहर धक्का देकर गिरा दिया था और कार लेकर फरार हो गए थे।