Jyoti Shinde,Editor
बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी गौर सिटी2(Guar City2) के White Orchid से आ रही है। आरोपों के मुताबिक यहां रहने वाले 132 परिवारों के साथ पूरी सोसायटी पर ख़तरा मंडरा है। वजह है सोसायटी में चल रहा अवैध निर्माण।
ये भी पढ़ें: Greater Noida: अजनारा होम्स की ‘काली रात’ का सच..देखिए वीडियो
सोसायटी के अंदर मौजूद अवैध ढांचे, अवैध गतिविधि और लिंटर कटाई के लिए बिल्डर टाउनपार्क बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने एक सख्त नोटिस भेजा है।
ये भी पढ़ें: Noida News: पारस टिएरा ..सोसायटी है या समंदर! देखिए वीडियो
स्थानीय निवासियों के मुताबिक वैसे तो सोसायटी में कोई दिक्कत नहीं है। सालों से लोग रहे रहे हैं लेकिन सोसायटी के एक फ्लैट में संदेहास्पद गतिविधि सोसायटी को चिंता में डाल रही है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: Gaur City के पास महिला के साथ छेड़खानी
क्या है पूरा मामला ?
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को भेजे गए नोटिस के मुताबिक स्थानीय प्राधिकरण द्वारा की गई जाँच मे पता चला कि बिल्डर ने अवैध ढांचे का काम किया है और इस सोसायटी की बाहर की कमर्शियल मार्केट के दुकान नंबर 7 से अंदर ही अंदर लिंटर को काटकर सोसायटी के अंदर टावर 2 के रेजिडेंशियल फ्लैट नंबर 101 और 102 मे जाने के लिए लोहे की सीढ़ी लगाकर अवैध रास्ते का निर्माण किया गया है। यही नहीं ग्रीन एरिया को कवर करा कर अवैध दो दुकानों का निर्माण किया गया है।
प्राधिकरण द्वारा जांच के दौरान इन दोनों रेजिडेंशियल फ्लैट मे वाणिज्यिक गतिविधियां पाई गई है। इन सबके अलावा नक्शे के विरुद्ध सोसाइटी के अंदर प्रवेश करने का एक और अतिरिक्त अवैध रास्ते का का निर्माण किया गया है।
इस तरह के इमारती ढांचे में अनधिकृत परिवर्तन कानून का स्पष्ट उल्लंघन है और इससे उन सभी के जीवन को ख़तरे में डाला जा रहा है, जो उसके आस-पास निवास कर रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डर को इन सभी अवैध निर्माण तथा अवैध गतिविधियों पर स्पष्टीकरण मांगते हुए एक कडा नोटिस भेजा है। जिसमें नोटिस का पालन ना करने और जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की भी बात कही गई है। जिससे सोसायटी के लोग बेहद खुश हैं।