Greater Noida West और ईस्ट में रहने वाले लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा ईस्ट (Greater Noida East) में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) बोर्ड बैठक (Board Meeting) में जल विभाग ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि 85 क्यूसेक गंगाजल परियोजना के तहत तैयार हुए हैं। अब तक 50 आवासीय सेक्टरों में गंगाजल की सप्लाई (Gangajal Supply) सफलतापूर्व की जा रही है। जल विभाग ने यह भरोसा दिलाया कि दिसंबर 2024 के अंत तक बाकी सभी सेक्टरों में भी गंगाजल (Gangajal) की सप्लाई होने लगेगी।
ये भी पढ़ेंः Hydrogen Train: NCR के इन दो शहरों के बीच दौड़ेगी हाइड्रोजन ट्रेन
शुरू हुई टेंडर प्रक्रिया
जल विभाग (Water Department) के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गंगाजल पहुंचाने की योजना पर भी तेजी से काम हो रहा है। इस योजना के तहत ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तीन और ग्रेटर नोएडा ईस्ट में 1 रिजर्वायर बनाने के लिए के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह परियोजना न केवल वर्तमान जल सप्लाई की मांग को पूरा किया जा सकेगा, बल्कि भविष्य की जरूरतों को भी ध्यान में रखते हुए तैयार की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Noida: BMW कार से गमला चोरी करती महिला का वीडियो देखिए
जल की समस्या होगी खत्म
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार टेंडर स्वीकृति के बाद रिजर्वायर का निर्माण कार्य तेज से हो रहा है। इसी साल के आखिरी तक सभी रिजर्वायर के निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। इस परियोजना के पूरा होने से क्षेत्र के निवासियों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इससे क्षेत्र में जल संकट की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा और लोगों को स्वच्छ पेयजल की सप्लाई मिलने लगेगी।