Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में धमाल मचाने आ रही हैं बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर

उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida में बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर बिखेरेंगी जलवा, पढ़िए पूरी खबर

Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में होने वाले उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 (UP International Trade Show 2024) को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। ट्रेड शो 2024 में बड़े-बड़े कलाकार आएंगे। केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेश के कलाकार भी ग्रेटर नोएडा आएंगे। भारत की सबसे मशहूर सिंगर और बेबी डॉल (Baby Doll) नाम से जाने जानी वाली कनिका कपूर (Kanika Kapoor) भी उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में शामिल होने के लिए ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) आएंगी। कनिका कपूर यहां पर अपने गानों के माध्यम से जलवा बिखेरेंगी। एक अनुमान के मुताबिक उनकी परफॉर्मेंस को देखने के लिए लाखों की संख्या में स्टूडेंट और अन्य लोग आ सकते हैं। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में बहुत सारे कॉलेज है और उनमें कनिका कपूर के फैंस हैं, जो उनकी परफॉर्मेस को देखने आएंगे।
ये भी पढ़ेंः Supertech: 26000 घर खरीदारों के लिए बड़ी राहत

Pic Social Media

जगदीप धनखड़ और सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

25 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक होने वाले उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा। यह ग्रेटर नोएडा में स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में होगा। इस ट्रेड शो का उद्घाटन भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) करेंगे। इस मेले में शामिल होने के लिए पूरी दुनिया में 80 से ज्यादा देश के लोग आएंगे। इसके साथ ही यहां पर 2,500 से ज्यादा स्लॉट बुक हो चुके हैं। अभी तक एक लाख से ज्यादा व्यापारियों ने यहां पर आने के लिए रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है। साथ ही 3 लाख से ज्यादा आम लोगों ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड समय आने के लिए आवेदन किया है। यहां पर उत्तर प्रदेश की हर खासियत को दिखाया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Noida Airport के पास 21 लाख में फ्लैट..खरीदने वालों की होड़ मची

मशहूर व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे

ट्रेड शो में आने वाले लोग प्रदेश के कई क्षेत्रों के मशहूर व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए एक बड़े फूड कोर्ट लगाए जाएंगे। जिसमें आगरा का पेठा, मथुरा का पेड़ा, लखनऊ की बिरयानी और कवाब, मेरठ की नानखटाई, कानपुर के ठग्गू के लड्डू, गोरखपुर का मोछू का छोला, सहारनपुर का भरवा चिकन कोफ्ता, मुजफ्फरनगर की चाट और दूसरे कई अन्य स्थानीय व्यंजन उपलब्ध होंगे। इस पहल से न केवल उत्तर प्रदेश के पारंपरिक व्यंजनों का प्रचार-प्रसार होगा। बल्कि यह प्रदेश के सांस्कृतिक धरोहर को भी बढ़ावा देगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

छात्रों, सामाजिक संगठनों को मिलेगा खास अनुभव

आपको बता दें कि ट्रेड शो 2024 में उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा, जिससे वे व्यावसायिकता और उद्यमिता का अनुभव प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही सामाजिक संगठनों, आरडब्ल्यूए और एओए को भी मेले में जोड़ने की योजना है। इससे इस आयोजन का ज्यादा से ज्यादा लाभ समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंच सके।