ग्रेटर नोएडा में मकान-दुकान खरीदने का शानदार मौका

दिल्ली NCR
Spread the love

अगर आप भी ग्रेटर नोएडा(Greater Noida) में मकान (House), दुकान (Shops),प्लॉट्स (Plots) और फ्लैट्स (Flats) खरीदना चाह रहे हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका (Golden Opportunity) है। क्योंकि जल्द ही आपको यहां बेहद ही सस्ती दरों पर संपत्ति खरीदने (Property in Cheap Rates) का मौका मिलने जा रहा है।

जिला प्रशासन ने ‘रेरा’ के तहत बकाया का भुगतान नहीं करने पर यहां के कई बिल्डर्स की कुर्क की गई करोड़ों की संपत्ति की ई-नीलामी करवाने का फैसला किया है। मिली जानकारी के मुताबिक गौतम बुद्धनगर प्रशासन ने साल 2021 में 40 से ज्यादा बिल्डर्स की करीब 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को सीज किया था।

जिला प्रशासन के मुताबिक नोएडा प्रशासन की मानें तो इसी महीने से जब्त प्रापर्टी की आनलाइन नीलामी शुरू हो जाएगी। नीलामी से आने वाले पैसे को सभी फ्लैट-विला और प्लाट खरीदारों में बांट दिया जाएगा। सीज संपत्ति में 350 फ्लैट, 6 प्लाट, 35 दुकानें और 69 लग्जरी विला बताए जा रहे हैं।

इसमे शॉप्रिक्स मॉल की जब्त की गई दुकानें भी शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो सभी विला और दुकानों के साथ ही बकाएदार 44 बिल्डरों की जब्त संपत्ति की भी ई-नीलामी की जाएगी। तो तैयारी कर लीजिए क्योंकि ये मौका बेहतरीन है।

Read: Greater noida news, Greater noida authority, Plot Selling, flat selling, big offer for residential flat, khabrimedia, latest news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *