Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की 8 सोसायटी के AOA ने बड़ा फैसला ले लिया

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की 8 सोसायटी के लिए अच्छी और राहत भरी खबर

Greater Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा की 8 सोसायटी से जुड़ी अहम खबर सामने आ रही है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा की 8 सोसायटियों के AOA ने बड़ा फैसला ले लिया है। आपको बता दें कि शुक्रवार और शनिवार को आई तेज आंधी और बारिश के चलते कई सोसायटियों में काफी नुकसान पहुंचा है। जिसको लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहे हैं। अब इन सोसायटियों की अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन AOA ने एक बड़ा और अहम फैसला लिया है। जिसके तहत लोगों को सुरक्षित रखने और बिल्डिंग की मजबूती को परखने के लिए प्राइवेट एजेंसी से स्ट्रक्चरल ऑडिट कराई जाएगी।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Greater Noida West: इस सोसायटी में करोड़ों के फ्लैट लेकिन पानी में निकल रहे हैं कीड़े

इन सोसायटियों ने ऑडिट कराने को तैयार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की गौड़ सौन्दर्यम सोसायटी (Gauda Saundaryam Society) की एओए (AOA) के वाइस प्रेजिडेंट मोनिष बंसल के अनुसार सोसायटियों में सीपेज की वजह से कई तरह की समस्या होती है, जो बिल्डिंग पर सवाल खड़े करती है। बहुमंजिला इमारतों में लाखों के घर में रह रहे लोगों को सुरक्षा की चिंता होती है। शुक्रवार और शनिवार को आंधी की वजह से कई सोसायटियों में हादसे हुए हैं। लिहाजा आए दिन हो रही घटनाओं को देखते हुए हम लोग स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए बिल्डर प्रबंधन से बात करके जल्द प्रकिया को पूरा कराएंगे।

रजिस्ट्री होने के बाद कराई जाएगी ऑडिट

आपको बता दें कि ग्रेटर नएडा वेस्ट की वाइट ऑर्किड, गौड़ सौंदर्यम (Gauda Saundaryam), गौड़ सिटी 1, अरिहंत आर्डेन (Arihant Arden) इसके अलावा गौड़ सिटी 2 के दो एवेन्यू की एओए ने स्ट्रक्चलरल ऑडिट कराने की हामी भरी है। वहीं दूसरी सोसायटियां भी इसके लिए योजना बना रही हैं। इसके अलावा ग्रेनो की जलवायु विहार, गौड़ अतुल्यम सोसायटी भी इस ऑडिट को कराएंगी। बताया जा रहा है कि कुछ सोसायटियों के टावरों का ओसी-सीसी ग्रेनो अथॉरिटी को जारी करना है सुप्रीम कोर्ट ने इसका आदेश भी दे दिया है। ओसी-सीसी मिलने के बाद रजिस्ट्री की प्रकिया शुरू होने के बाद ही ऑडिट की प्रकिया हो पाएगी।

प्राइवेट कंपनी से कराया स्ट्रक्चरल ऑडिट

ग्रेटर नोएडा की पूर्वांचल सिल्वर सिटी 2 सोसायटी (Purvanchal Silver City 2 Society) में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष विशाल शर्मा के मुताबिक हमारी प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित करने की है। परिसर में काफी संख्या में लोग रहते हैं। भूकंप, आंधी-तूफान के कारण लोगों की चिंता बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए एओए ने पूरी बिल्डिंग का स्ट्रक्चरल ऑडिट एक प्राइवेट कंपनी से कराया है। इसमें वेसमेंट एरिया, टावर, हर फ्लोर और छत तक की जांच हुई। कंपनी की जांच रिपोर्ट में कोई कमी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि सीपेज की वजह से प्लास्टर गिरने की घटना होती है, जोकि परिसर में 0 है। पूरे एरिया में सीपेज नहीं है। इसके लिए बेसमेंट एरिया में एक तकनीक के जरिये सीपेज को खत्म कर दिया।

ये भी पढे़ंः Weather Alert: नोएडा समेत यूपी के इन जिलों पर अगले 24 घंटे भारी!

टावर के पिलरों का हुआ ऑडिट

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अरिहंत आर्डेन सोसायटी के एओए सचिव लोकेश त्यागी ने कहा कि हम लोगों ने थर्ड पार्टी से सोसायटी के सभी पिलरों का ऑडिट कराया, जो जांच में सही मिला है। एओए अब पूरा स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने की योजना बना रही है। फंड के चलते इसका बीमा भी कराना पड़ रहा है।

कई बार हो चुके हैं हादसे

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अरिहंत आर्डेन सोसायटी में 19वीं मंजिल से प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा नीचे खड़ी गाड़ियों पर गिर गया। इरोज सम्पूर्णम सोसायटी में बीएमडब्ल्यू के ऊपर प्लास्टर गिरा। सुपरटेक ईको विलेज 2 सोसायटी में प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिरने से एक वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ। पंचशील ग्रीन्स वन सोसायटी में सीमेंट का मलवा गिरने से गाड़ी का शीशा टूट गया। अजनारा होम्स सोसायटी में तेज आंधी के कारण प्लास्टर गिरने से गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई। नोएडा की जेपी अमन सोसायटी में आंधी के कारण एक फ्लैट की खिड़की, दरवाजे ही निकल कर उड़ गए।