Greater Noida: इस सोसायटी के रिजडेंट्स और किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में एक सोसायटी के बाहर भारतीय किसान यूनियन (बलराज) ने रेजिडेंट्स (Residents) के साथ धरना-प्रदर्शन शुरू किया है। किसान और रेजिडेंट्स अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। इससे पहले किसानों ने एक ज्ञापन पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) और जिलाधिकारी (District Magistrate) को सौंपा था और यह चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह धरने पर बैठ जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Noida: Metro में अश्लीलता फैलाई तो खैर नहीं..मेट्रो कर्मचारियों ने आरोपी को भिजवाया जेल
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित पैरामाउंट गोल्ड फॉरेस्ट सोसायटी (Paramount Gold Forest Society) पर किसानों ने जमकर हल्ला बोला है। रेजिडेंट्स के साथ किसान धरने पर बैठे हैं। वे बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी करते 12 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। धरना कर रहे लोगों ने सोसायटी की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाये हैं और सोसायटी की मूलभूत सुविधाएं देने और रजिस्ट्री की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है। सोसायटी के लोगों का समर्थन भारतीय किसान यूनियन (बलराज) ने भी कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: हवेलिया वैलेंसिया में दस साल की बच्ची को आवारा कुत्ते ने काटा
भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी (Balraj Bhati) ने कहा कि बिल्डर सोसायटी के लोगों को परेशान कर रहा है। सोसायटी की सुरक्षा बदहाल है। आए दिन लोगों पर हमले हो रहे हैं। करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। मोटा मेंटेनेंस चार्ज देने के बाद भी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। अगर बिल्डर सोसायटी के लोगों की मांगों को पूरा नहीं करता है, तो किसान यूनियन उनके खिलाफ और बड़ा आंदोलन भी करेगा। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक सोसायटी के लोगों की मांगों को नहीं माना जाएगा, तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।