Delhi-NCR के लोगों के लिए अच्छी और बड़ी खबर..जरूर पढ़िए
Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में लोकल ट्रेनों (Local Trains) से सफर करने वाले लोगों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेल प्रशासन आने वाले दिनों में पुरानी डेमू और मेमू ट्रेनों (MEMU Trains) के स्थान पर वातानुकूलित नमो भारत रैपिड रेल (Namo Bharat Rapid Rail) चलाने जा रहा है। लगभग 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यात्री पहले से कम समय में अपनी मंजिल पर पहुंच सकेंगे और न तो गर्मी के थपेड़े सहने पड़ेंगे और न ही ठंड लगेगी।
ये भी पढ़ेंः Vande Bharat को लेकर बड़ा अपडेट, Delhi से UP जा रहे लोग जरुर पर लें यह खबर
रेल अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को अहमदाबाद-भुज (Ahmedabad-Bhuj) के बीच पहली नमो भारत रैपिड रेल (Namo Bharat Rapid Rail) चलने के बाद जल्द ही इस ट्रेन को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के रेल ट्रैक पर भी चलाया जाएगा। इसका सीधा फायदा हरदिन सफर करने वाले यात्रियों को होगा। फिलहाल इसके रूट की मैपिंग की जा रही है। वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलाने की योजना है। हालांकि, इस ट्रेन से सफर करने के लिए थोड़ी ज्यादा पैसा देना होगा और संभवत: शुरुआती दिनों में पास की सुविधा इस ट्रेन में न मिले।
ये भी पढ़ेंः Yeida Plot Scheme: हो जाइए तैयार..इस दिन निकलेगा ड्रॉ
जानिए कितना होगा किराया
इस ट्रेन से अगर आप 50 किलोमीटर की यात्रा करते हैं तो आपको बेस चार्ज 60 रुपये देना होगा। इससे ऊपर हर किलोमीटर पर 1.20 रुपये का मूल किराया बढ़ जाएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मुंबई में चलने वाले एसी सबअर्बन ट्रेन से इसका किराया सस्ता और लोकल ट्रेनों से महंगा होगा। यह ट्रेन 12 कोच वाली होगी और 1,150 यात्री बैठकर सफर कर सकेंगे। दिल्ली मेट्रो की तरह ही खड़े होकर यात्रा करने की भी सुविधा यात्रियों को मिलेगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कवच प्रणाली से लैस
दिल्ली-रेवाड़ी के बीच अगर पहली ट्रेन उतारी जाती है तो इस ट्रेन का सफर सुरक्षित और संरक्षित होगा क्योंकि इस रूट को कवच प्रणाली से लैस किया जा रहा है। इसलिए 2 ट्रेनों की एक ही ट्रैक पर टक्कर की आशंका न के बराबर हो जाएगी। यात्रा में भोजन का आनंद यात्री ले सकेंगे। दिल्ली मेट्रो ट्रेनों के समान डबल-लीफ स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे लगाए गए है।
महिला कोच भी होगा
दिल्ली आसपास के लिए अभी महिला स्पेशल ट्रेन चलती है। इसके लिए कामकाजी महिलाओं को काफी लंबा वेट करना होता है। नमो भारत रैपिड रेल के पटरी पर आने से महिलाओं को काफी राहत मिल जाएगी। इस ट्रेन में अलग से महिला कोच सुरक्षित किया जाएगा। अहमदाबाद-भुज वाली ट्रेन में शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। जबकि ज्यादातर मेमू व डेमू ट्रेनों में शौचालय नहीं होने से यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।