Punjab News: 13 दिसंबर को हुए देश के नए संसद भवन की सुरक्षा में चूक के दौरान साहस का परिचय दिखाने वाले सांसद गुरजीत सिंह औजला की पूरे देश भर में तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि इस काम के बाद सांसद गुरजीत सिंह औजला (MP Gurjit Singh Aujla) पहली बार अपने शहर पहुंचे हैं, जहां उनका फूलों से भव्य स्वागत किया जा रहा है। भारी संख्या में समर्थक रेलवे स्टेशन पहुंच गए।
ये भी पढ़ेंः Punjab में होगी आफ़त की बारिश..पठानकोट से अमृतसर तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड
आपको बता दें कि बीते 13 दिसंबर को लोकसभा (Lok Sabha) में अचानक से आए दो घुसपैठियों ने स्मोक कलर बम फेंका था। जब वह बम सांसद औजला के नजदीक पहुंचा तो उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए उसे बाहर उठाकर फेंक दिया जिससे उसका पीला रंग भी उनके हथेली पर लग गया था। उसके बाद से ही सांसद औजला की हिम्मत की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।
तीन दिनों बाद लौटे घर सांसद
संसद की सुरक्षा में चूक के तीन दिन बाद सांसद औजला अपने शहर अमृतसर पहुंचे जहां उनका स्वागत करने को हजारों समर्थक रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। सबसे पहले उनका फूलों की माला पहना कर स्वागत किया गया। सांसद औजला ने भी उनका धन्यवाद किया और कहा कि उस समय उन्हें अपने बारे में सोचने का भी मौका नहीं मिला। उन्हें सिर्फ सबकी सुरक्षा का ख्याल आया इसलिए बिना कुछ सोचे समझे उस चीज को बाहर फेंक दिया।
रेलवे स्टेशन के बाद श्री दरबार साहिब पहुंचे सांसद
सांसद गुरजीत सिंह औजला रेलवे स्टेशन के बाद सीधा श्री दरबार साहिब पहुंचे। उन्होंने गुरु घर में माथा टेककर सबकी सलामती की अरदास की। सांसद ने कहा कि यह हिम्मत हमेशा बनी रहे और वो सबकी मदद करते रहें।