international yoga day in noida

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गौतम बुद्ध नगर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

गौतम बुद्ध नगर, 21 जून, 2024: भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एनजीओ प्रकोष्ठ की जिला संयोजक डॉ. पूजा गंगनिया जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

डॉ. संदीप शाही, प्रदेश संयोजक, एनजीओ प्रकोष्ठ, के दिशा-निर्देशानुसार पूरे प्रदेश के हर जिले में इस प्रकार के योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गौतम बुद्ध नगर में यह कार्यक्रम भी उन्हीं के निर्देशों के तहत डॉ. पूजा गंगनिया जी द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में जिले की विभिन्न एनजीओज़ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और योग के महत्व को समझाते हुए अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य और योग के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विशेष व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया था जिन्होंने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित किया।

प्रदेश संयोजक डॉ. संदीप शाही और सह प्रदेश संयोजक संजय कश्यप जी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए डॉ. पूजा गंगनिया जी सहित सभी का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने का संकल्प लिया।

नोट:
यह कार्यक्रम प्रदेश के एनजीओ प्रकोष्ठ के दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित किया गया था और इसके सफल आयोजन में सभी संबंधित अधिकारियों और एनजीओज़ का सहयोग सराहनीय रहा।